समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 7 मंथ की है use फीडिंग कब तक कराना चाहिए
उत्तर: हेलो मैम ,किसी भी बच्चे को पहला 6 महीने तक ब्रेस्टफीडिंग कराना जरूरी होता है इसके बाद यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने दिन तक ब्रेस्टफीडिंग कराना चाहते हैं क्योंकि यह 1 ईयर भी हो सकता है 2 ईयर भी हो सकता है यह टोटली डिपेंड ऑन यूl
सवाल: Hume bacche ko kab tak breastfeeding karana chahiye
उत्तर: hello
बच्चे को साल से डेढ़ साल तक दूध पिलाना अच्छा रहता है लेकिन 6 महीने होने के बाद बच्चे को मां के दूध के साथ साथ सॉलिड डाइट देना जरूरी हो जाता है सॉलिड डाइट और मां का दूध एक साथ लेने से बच्चे का डेवलपमेंट अच्छे से होता है और बच्चा खाना खाना जल्दी सीखता है। आपका बच्चा 1 साल का हो गया है तो अब आप उसे ब्रेस्ट मिल्क की मात्रा कम करके सॉलिड डाइट की मात्रा ज्यादा देना शुरू करें। धीरे-धीरे दूध की मात्रा कम करते हुए दूध बंद करवा दे। इससे बच्चे को ब्रेस्ट मिल्क की आदत छूट जाएगी।
सवाल: Feeding kab tak krvana chahiye
उत्तर: WHO के मुताबिक आपको कम से कम दो साल तक बच्चे को फीड कराना चाहिए. कई लोग तो बच्चे को पांच छे साल तक भी फीड कराते है.