समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी को गाय का दूध दे सकते है ...
उत्तर: गाय का दूध बेबी को ना दि जब तक बेबी 1 साल का ना हो जायें आप बेबी को स्तनपान करायें या फॉरम्यूला मिल्क दे .
अगर आप को दूध नहीं आ रहा है तो आप दूध बढ़ाने वाले फूड खाएं अगर फिर भी आपको दूध नहीं आ रहा है तो आप बच्चे को फार्मूला मिलकर दे सकते हैं गाय का दूध बच्चों को 1 साल तक नहीं देना चाहिए गाय के दूध से बच्चों में एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है और गाय का दूध पचा पाना भी मुश्किल होता है इसलिए बच्चों को 1 साल तक गाय का दूध नहीं देना चाहिए
सवाल: हम अपने बच्चे को गाय का दूध दे सकते है ?
उत्तर: hello डियर,,, आप अपनी बेबी को गाय का दूध ना दे ,बेबी की पाचन क्रिया strong नहीं होती है कि वह गाय के दूध को अच्छी तरह से बचा सके ,
आप अपने बेबी को 6 महीने कंप्लीट होने तक अपना दूध या फॉर्मूला मिल्क दे सकती हैं गाय का दूध आप बेबी को 1 साल कंप्लीट हो जाने के बाद ही देना प्रारंभ कर सकती हैं|
सवाल: मै अपने बच्चे को गाय का दूध दे सकते है
उत्तर: हेलो डियर अपने बच्चे को गलती से भी खुला दूध किसी भी प्रकार का नहीं देना चाहिए भले वह गाय का हो या किसी का भी हो मैं दूध में बैक्टीरिया पाए जाते हैं जिससे बच्चे को अनेक बीमारी होने का डर होता है और संक्रमण का बहुत ज्यादा खतरा होता है इसलिए आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें आप अपनी बेबी को सिर्फ अपना ही दूध दे मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है जिससे बच्चे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है और बच्चे के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है इसलिए आप अपने बच्चे को सिर्फ अपना ही दूध दे और अगर किसी कारणवश आपके दूसरे बच्चे का पेट नहीं भर पा रहा है तो आप अपने बेबी को फार्मूला मिल्क दे सकती है इसके अलावा कुछ और नहीं