समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी गर्ल ह उसके बाल घने नही हो रहें उनको घने करने के लिए क्या करु
उत्तर: hello dear
बच्चों के सिर की मालिश करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। तेल बच्चे को पोषण देने के लिए बहुत जरूरी है। आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से शिशु के बालों की ग्रोव्थ हमेशा के लिये अछी होती है।
सवाल: बेबी के घने बालों के लिए क्या करे
उत्तर: हेलों
आप 10.वीक प्रेगनेट है.बच्चे के बाल कैसे होङ्गे ये जनेटिक होता है ये माँ पिता और फैमिली मेम्बर पर निर्भर करता है .कुछ खा कर इसे हेल्थी नही किया जा सकता है ..आप अपनी डायट हेल्थी और संतुलित रखें ताकि बेबी आपका हेल्थी हो
सवाल: बेबी के घने बालों के लिये क्या करे
उत्तर: hello
आप बच्चे के घने बालों के लिए हरी सब्जियां फल शकरकंद गाजर दाल ज्यादा खाए हेल्दी डाइट लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पी ज्यादा मिर्च मसाले ना खाएं ज्यादा मिर्च मसाले से बच्चे के बाल कम हो जाते हैं