समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: फिगारो ऑयल बेबी के मसाज के लिए सही है
उत्तर: हेलो डियर आप फिगारो ऑइल से बेबी की मसाज कर सकती है लेकि न अभी गर्मी का मौसम है तो और गर्मी के मौसम में आपकी बेबी के नारियल तेल से मसाज करें तो ज्या दा बेहतर होता है। या आप हिमालय बेबी मसाज ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती है फिगारो ऑयल से अगर आपके बेबी को कोई परेशानी नहीं होती जैसे की रॅशेश या एलर्जी की तरह उसे कुछ नहीं होता तो आप उसे फिगारो ऑयल भी लगा सकते हैं लेकिन काफी बच्चों को फिगारो ऑयल गर्मी के मौसम में सूट नहीं करता इसलिए आप फिगारो ऑइल लगाने से पहले चेक करें कि वह आपकी बेबी को सूट होता है या नहीं ।
सवाल: पीरियड के दोरन सेक्स करना सही है य गलत
उत्तर: हाय डियर , पीरियड के दौरान से क्स कर ने में कोई प्रॉब्लम नहीं है इम्फक्त पीरियड में सेक्स करने से पीरियड में हो ने वाले दर्द से राहत मिलती है ..पति पत्नी के बीच आप सी समझ बढ़ती है ...लेकिन अगर आप बेबी प्लानिंग कर रहे हो तो पीरियड के ख़त्म होने के दूसरे दिन ही सेक्स करें ...सामन्यता माना गया है की पीरियड के स्टार्ट होने के 12-14 दिन पहले और ख़त्म होने के 5 दिन औरतों की प्रजनन छमता ज्यादा होती है तो इस समय माँ बनने के चन्केस ज्यादा होते है ...
सवाल: बेबी को मसाज करने के लिये figaro oil सही है
उत्तर: हेलो डियर जी आप फिगारो ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है इसके अलावा आप अपने बेबी को मसाज करने के लिए हिमालया बेबी मसाज ऑयल,कोकोनट ऑयल, बादाम तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है
thnk uhh dear