समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी की स्किन पर रेड रेड पिम्प्ल्स हो गये है , शायद गर्म से , मुझे क्या के
उत्तर: हेलो डियर,आप परेशान ना हो आई बेबी को बहुत अधिक ढक कर रखन,गर्म तेल या तेल की चिपचिपाहट साफ सफाई के कमी या एलर्जी के कारण बेबी को बारीक दाने निकल जाते हैं|
आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं |
जैसे नीम पत्तियां डालकर पानी को कुछ समय तक रखें और इसी पानी से बेबी को हल्के हल्के नहलाएं ,साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें ,तेल आदि की चिपचिपाहट नहीं होनी चाहिए ,बेबी के पहनाने वाले कपड़े अच्छी तरह से धुले ,साफ होना जरूरी है
बेबी को बिल्कुल साफ हाथों से ही छुए ,बेबी को नहलाते समय एंटीबायोटिक का प्रयोग भी करें|
सवाल: डायपर पहनने से मेरे बेबी की स्किन रेड हो गयी है मेन क्या kru
उत्तर: डिअर बेबी के रैशेस का कारण डाइपर है ज़्यादा देर तक हम बेबी को डडाइपर पहना देते है जिस कारण हवा पास नही हो पाती और जिस कारण रैशेस हो जाते है देखिये देर कुछ घरेलू उपाय है रैशेस को दूर करने के 1)आप बेबी के रैशेस वाली जगह पर नारियल का तेल लागए या फिर जैतून का तेल लगाए 2)आप बेबी को रैशेस वाली जगह पर दही लगाए 3)एलोवेरा जेल लगाने से भी रैशेस खत्म हो जाते है ओर बेबी को डाइपर साफ सुथरा पहनाये ओर बबग के डाइपर पहनने से पहले बेबी के रैशेस वाली जगह पर मकई का आटा छिडक दे फिर डाइपर पहनाये
सवाल: मेरे बेबी के सिर पर रेड फ़ुनसीया हो गयी है
उत्तर: हेलो
बच्चे के सिर में जो दाने निकल आए हैं वह गंदगी के और गर्मी के कारण हो सकते है गर्मी से सिर में पसीना आता है और उस पसीने से फंगस लगने के कारण ऐसे दाने निकल आते है
आप नारियल के तेल में कपूर मिला ले उस तेल को रात में बच्ची के सिर पर लगाए
और सुबह गुनगुने पानी से बच्चे के बाल को शैंपू करके अच्छे से धो दें।।
ध्यान रहे दिन में बच्चे के बाल में तेल लगाकर नहीं छोड़ना है तेल लगे होने से बच्चे के सिर पर और पसीना आएगा और खुजली होगी।
थोड़े से नीम के पत्ती को पानी में उबाल ले और उस पानी को बच्चे के सिर पर लगाएं और 10:15 मिनट बाद साफ पानी से बच्चे के सिर को शैंपू कर दे।
शैंपू करने के लिए बेबी शैंपू या कोई भी हर्बल शैंपू इस्तेमाल करें।
एक-दो दिन लगातार करने से बच्चे के सिर की फुंसियां ठीक हो जाएंगी