समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बच्चे के पॉटी करने की जगह आसपास लाल हो रही है ....क्यों
उत्तर: बच्चे की स्किन पर एलर्जी हो रही है यह रैशेस भी हो सकते हैं उसे ना रियल का तेल लगाएं , डॉक्टर को बताएं वह आप को अच्छी सी क्रीम लिख कर देंगे और उसे ही लगाए जब तक रशैस ठीक नहीं होता है आप उसे डायपर ना पहनाएं और उसे ज्यादा से ज्यादा हवा में रखे खुला रखें
सवाल: मेरा बेबी 15 महीने का है मेरा बेबी 15 महीने का है जिसके पॉटी वाली जगह पर लाल लाल रे सिस हो गए हैं और 2 दिन से वेट टॉयलेट वाली जगह पर और भी खुजली कर रही है
उत्तर: अब बच्चे की साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखें उसको पॉटी करवाने के बाद साफ पानी के साथ साथ हमेशा साबुन से भी धुलवये .... इसके अलावा आप वहां पर नारियल तेल लगाएं बच्चे को खुजली नहीं करने दें क्योंकि इससे प्रॉब्लम बढ़ सकती है .
सवाल: मेरे बेबी की पॉटी करने की जगह लाल हो गई क्या करें
उत्तर: हेलो डियर,,,, आप पोट्टि करने वाली जगह पर नारियल का तेल या गुनगुना देशी घी लगायें इस से बेबी की बहुत जल्द आराम मिलेगा |