समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी को हिमालया ऑइल से मसाज करने के बाद क्या लगाए?कोकोनट ऑइल या फिर हिमालया पाउडर ... कौनसा बेस्ट ः
उत्तर: हेलो डियर , घी से मालिश करना बच्चो के लिए सबसे अच्छा माना गया है, घी से बच्चो का शरीर मजबूत बनता है या नारियल के तेल से बच्चे की मालिश करनी चाहिए। इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इससे बच्चे की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। बादाम का तेल में विटामिन ई होने के कारण यह बच्चों की मालिश के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक माना गया है। अगर तेल बिल्कुल शुद्ध हो तो बच्चे के लिए और भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा बादाम का तेल खरीदने से पहले इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि वह खुशबूदार न हो क्योंकि कई बार खुशबु से बच्चों को एलर्जी हो जाती है कैमोमाइल ऑयल भी बच्चों के लिए बहुत ही बढ़िया तेल होता है। इसमें सभी प्रकार के आवश्यक तत्व होते हैं। इससे मालिश करने से बच्चे की त्वचा में रैशेस नहीं पड़ते हैं और उसे किसी प्रकार का संक्रमण भी नहीं होता है।
सवाल: बच्चे ko जोनस्सन्द baby oil se massage kar sakte haii
उत्तर: हेलो
हाँ आप बेबी को जोनसोन बेबी ऑयल से मसाज कर सकती है इसमें कोई प्रॉब्लम नही है .आप बच्चे को जैतून ऑयल, बादाम का तेल ,बादाम जैतून का तेल मिक्स कर के ,सरसों का ऑयल नारियल का तेल , तिल का तेल से मालिश कर सकती है आप मालिश के लिए ऑयल बच्चे की स्किन के हिसाब से चुनाव करे बच्चे की स्किन सेंसेटीव होती है बच्चे के स्किन पर ऑयल से ला ल दाने रशेज पड़ने पर उस ऑयल का इस्तेमाल बच्चे के लिए ना करे बच्चे की मालिश करना बहुत जरूरी है क्योंकि मालिश से ही बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है. मालिश, उसके शरीरिक विकास और तंदरुस्ती के लिए बहुत जरूरी है. मालिश करने से बच्चे की हड्डियां मजबूत बनती हैं. साथ ही मालिश के बाद बच्चों को नींद भी अच्छी आती है और वो एक्टिव रहते हैं
सवाल: baby ko jons सेंस baby oil se massage kar sakte haii
उत्तर: हलों dear आप बेबी को जोनस्सेनस babyoil se भि krsakte है .. और fugaro ऑयल से भि मसाज कर सकती है ... मसाज करने से बेबी की achese growth होती है ...