समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: गाय के गरम दुध को milton बोतल मे store करकें baby को पिला सकते है ?
उत्तर: हेलो डियर आ रही हूं आपका बच्चा अभी 6 महीने का है छह महीने से छोटे बच्चे को किसी ऊपर की चीज की जरूरत नहीं पड़ती है यहां तक कि पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं आप अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाएं आप अपने दूध को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं जैसे कि आप अपनी हर चीज में ज्यादा से ज्यादा जीरे का प्रयोग करें साथ ही हरी सब्जियां सभी तरह की दालें अंडा चिकन दूध पनीर आदि ये सब ज्यादा से ज्यादा लें इससे आपका दूध बढ़ेगा और बच्चे को पूरी तरह से पोषण मिल पाएगा यदि आप ऊपर का दूध फिर भी देना चाहते हैं तो पाउडर वाला यानि कि फार्मूला दूध आप दे सकते हैं वो भी आप डॉक्टर से कंसल्ट करके ही देख क्योंकि डॉक्टर आपको इस बारे में अच्छी राय दे पाएंगे बच्चे के वेट के अक्कोर्डिंग कौन सा फार्मूला दूध बेबी के लिए सही रहेगा प्लीज आप गाय का दूध बच्चे को बिल्कुल भी ना दें गाय के दूध में शिशुओं के लिए पर्याप्त आयरन नहीं होता। शिशु के एक साल का होने से पहले स्तन दूध की बजाय गाय का दूध देने से, शिशु में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इससे एनीमिया (रक्त में आयरन की कमी) भी हो सकता है।
गाय का दूध शिशु के गुर्दों पर जोर डालता है और दूध के प्रति एलर्जी भी हो सकती है।
सवाल: 28 दिन के बच्चे को बोतल से दूध पिला सकते है क्या
उत्तर: अभी बच्चा बहुत छोटा है।
अगर आपको दुध बन्ने की कोई समस्या नहीं है तो आप मदर मिल्क ही द। बच्चे के लिए सबसे जायदा पौष्टिक और सेफ रहता है।
बोटेल से दुध देने पे बहुत सावधानियां रखनी होती है।। अगर नहीं राखी गई तो बच्चे को पैट में इंफैक्शन जैसी प्रोब्लेम्स होती है।
अगर आप बच्चे को दूध पिलाती हैं और वह दूध पर्याप्त नहीं हो रहा है बच्चे के लिए तो घरेलू ऐसे बहुत से उपचार hai jo aap कर सकती हैं
जैसे की
खजूर, खोपरा ,दूध ,मक्खन ,घी ,शतावरी, अमृता आदि का सेवन करने से आपको दूध काफी बनेगा.
मक्खन मिश्री के साथ में खाए .चने khaye .
गाय के दूध में चावल का दलिया खाएं इन सभी चीजों को करने से आपको दूध पर्याप्त मात्रा में बने लगेगा.
महिलाओं में खून की कमी के कारण भी कभी कभी दूर नहीं बनता इसलिए आप पपीता खा सकते हैं.
अंगूर खाए मुनक्का खाएं गाजर खाएं प्याज
खाने से भी दूध बनने में वृद्धि होती है .
उड़द की दाल में घी मिलाकर खाने से भी आपको फायदा होगा .
शतावर की जड़ का चूर्ण दूध में लेने से बहुत फायदा होता है.
यह करें साथ ही पानी भी काफी मात्रा में पिए इन सभी से आपको बहुत फायदा होगा
सवाल: हम अपने बच्चे को बोतल का दूध पिला सकते hai
उत्तर: उसे बाहर की कोई भी चीज ना खिलाए
उसे सिर्फ ब्रेस्ट फीडिंग कराएं
मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोपरि होता है
मां के मिल्क में सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि विटामिंस मिनरल्स आर्यन कैल्शियम
मां का मिल्क बच्चे के लिए पूर्ण आहार है
आप डॉक्टर से भी एडवाइज ले सकते हैं
इसलिए प्लीज अभी आप बच्चे को सिर्फ ब्रेस्टफीडिंग कराएं
आप बिल्कुल टेंशन ना लें आप उसे फार्मूला मिल्क भी दे सकते हैं पर यह बिना डॉक्टर की सलाह के ना दें
हम हमेशा आपको बताते हैं बच्चा अगर 1 से लेकर 6 महीने तक का है तो से बाहर की कोई चीज न द
यहां तक कि उसे गाय का दूध भी ना दे
पानी भी ना पिलाए
आप भी पौष्टिक आहार लें क्योंकि आप ब्रेस्ट फीडिंग कराती है
बच्चे को जो कुछ मिलता है वह आपसे ही मिलता है
आप हेल्दी और स्वस्थ खाना खाएंगे तो बच्चा भी हेल्दी और स्वस्थ बनेगा
यह बात बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने वाली है