समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बच्चे के लिए ठंडा कौन सा पाउडर अच्छा होता है
उत्तर: अभी आपका बच्चा कुछ दिन का ही है. एक रिसर्च के अनुसार बच्चे को १२ महीने तक पावडर का इस्तेमाल ना करे तो बेहतर है. उसके बहोत ही छोटे पार्टिकल बच्चे की सांस में जाते है जो उसके लिए अच्छा नहीं है.
सवाल: बच्चे की मालिश के लिए कौन सा तेल अच्छा है
उत्तर: हेलो डियर आजकल गर्मियां चल रही है तो आप नारियल तेल इस्तेमाल कर सकती हैं बच्चे की मालिश के लिए नहीं तो आप हिमालया का भी तेल यूज़ कर सकती हैं या फिर आप ऑलिव ऑयल यूज कर सकती हैं
सवाल: 4 महीने के बच्चे के लिए कौन सा फार्मूला मिल्क देना चाहिए कौन सा फार्मूला मिल्क सबसे अच्छा है
उत्तर: बाजार में कई सारे ब्रांड के फार्मूला मिल्क मिलते है. सब अच्छे है. उसमे से आपके बच्चे को जो सूत करे वो उसे आप दे सकते हो. पर अभी बच्चे के लिए सबसे अच्छा माँ का दूध ही है.