समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: अभी मेरे गर्भ में बच्चे का वजन क्या होगा
उत्तर: हेलो डिअर, आपके 11 वीक की प्रेग्नेंसीय में बेबी 5.4 सेंटीमीटर के आस पास लंबाई होगी , बेबी इस समय एक नीम्बू के आकार का होगा , बेबी का वेट 14 ग्राम के आस पास होगा , इस वीक में अभी बेबी की हड्डिया विकसित नही हुई होगी , अब बेबी हर रोज धीरे धीरे कुछ न कुछ विकसित हो रही होगी , बेबी की उंगलियां बन गयी है , और बेबी मुद्दी बंद करने और खोलने का प्रयास करता है, लेकिन बेबी अभी मूवमेंट नही करता है ।
सवाल: मेरे बच्चे का वजन कितना होगा
उत्तर: 21 वीक में आपके बेबी का वजन 500 से 5:30 सौ ग्राम के बीच हो सकता है वेट ऊपर नीचे हो सकता है हो सकता है अगर आपके बेबी का वेट इसी के आसपास है तो आपकी बेबी का वेट बिल्कुल सही है
सवाल: 22 हफ्ते का बच्चे का वजन कितना होना चाहिए क्या-क्या विकसित होगा
उत्तर: आपका शिशु इस सप्ताह तक लगभग एक लंबे खीरे या ककड़ी के समान हो गया है। उसका वजन तकरीबन 430 ग्राम और सिर से एड़ी तक का माप लगभग 27.8 सेंमी. (10.9 इंच) हो गया है।