समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डॉक्टर ने मां नहीं बन पा रही हूं मेरे बीच बीच में पीरियड्स रुक जाते हैं मैं क्या करूं
बताओ ना डॉक्टर मैं क्या करूं मेरी बीच-बीच में पीरियड्स होते हैं मैं मां नहीं बन पा रही हूं
उत्तर: हेलों
आप के पिरियड बीच बीच में होते है मतलब आपको एक महीने में कई बार ब्लीडिंग होती है या पिरियड इरेगुलर रहते है . दोनो का ही कारण होर्मोन में असन्तुलन होता है . क्या आपने अपना थाइरॉइड चेक करवाया है . आप एक बार डॉक्टर से सलाह ले डॉक्टर आपको कुछ सलाह और टेस्ट करवा सकती है . आप सबसे पहले स्ट्रेस लेना कम करे . स्ट्रेस बॉडी में नेगटिव प्रभाव डालता है . और अपनी रोज की दिनचर्या में सुधार करे . समय से सोएं समय से उठे , बाहर खाना ना खाएं , हरी सबजिया खाएं रोज वॉक करे ये सभी चीज़ें बॉडी में होर्मोन को बैलेन्स करता है . और स्ट्रेस लेना कम करे आजकल हर प्रॉब्लम का सलुशन है आप पॉजिटिव रहें . सब अच्छा होगा .
सवाल: के बच्चे की मां हूं और मेरे फिर से बहुत सारे दाग धब्बे हैं कैसे ठीक करें
उत्तर: हेलो डियर आप रेगुलर बेसिस पर एलोवेरा जेल लगाना शुरू करिए कुछ महीने लगाएंगी तो आप के दाग धब्बे हल्के हो जाएंगे और चले भी जाएंगे लेकिन आपको कुछ दिन लगाना पड़ेगा
सवाल: एक गर्भवती महिला और बच्चे के बीच में कितनी आते जुड़ी होती हैं
उत्तर: आप क्या पूछना चाहती हैं बिलकुल समझ नहीं a रहा प्लीज अपना सवाल क्लेअर्ल्य पुछिये
एक गर्भवती स्त्री और बच्चे के बीच में कितने आते जुड़ी होती है
एक गर्भवती स्त्री और बच्चे के बीच में कितनी आते जुड़ी होती
एक बच्चे गर्भवती स्त्री और बच्चे के बीच में कितने आते जुड़ी होती है