समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे मुँह में बहुत सारे छाले हो गए है। में बहुत परेशान हु कोई उपाय बताये।
उत्तर: अगर मुह मे छाले हो रहे है तो इसका कारण कब्ज भी हो सकता है ।कभी कभी ज्यादा तनाव के कारण भी मुह मे छाले हो जाते है।विटामिन b की कमी से भी छाले होते है। तो सबसे पहले आप जयादा मात्रा मे पानी पीजिए और तरल पदर्थो का सेवन किजिए।आप मुह के छालौ के लिए निम्न उपाय भी कर सकती है
मुह के छालौ पर देसी घी लगाये इससे आपकौ बहुत फ़ायदा मिलेगा ।
आप मुह के छालौ को दूर करने के लिए उन पर शहद लगा सकती है। आप तुलसी के पत्तों को पीसकर छालौ पर लगाये इससे भी आपकौ आराम्ं मिलेगा।
आप दही का भी सेवन किजिए।
ज्यादा मासलेदार चीज़े ना खाये ।
आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा कीजिए ।
अगर छाले ज्यादा दिन तक रहते है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लीजिए ।
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा बच्चा रात मे सही से सोता नही है बहुत परेशान करता ह .
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो अक्सर छोटे बच्चे भूख की वजह से सो नहीं पाते हैंइसलिए आप बेबी को दूध पिलाया अच्छे से और साथ ही साथ ठोस आहार भी दे जिससे बेबी का पेट अच्छी तरह से भर सके बेबी का पेट कैसे भरेगा तो बेबी सोएगा
या फिर हो सकता है कि बेबी थकान की वजह से ना सोता हूं इसलिए बेबी का दिन में दो बार रेगुलर मालिश करें
कभी-कभी बेबी गैस की वजह से या फिर पेट दर्द के वजह से भी नहीं सो पाते इसलिए आपको यदि ऐसा लगता है तो बेबी के लिए नाभि में हींग का पेस्ट लगाएं और डॉक्टर से सलाह लें
सवाल: मेरा बच्चा रात को बहोत परेशान करता है सोता ही नही ब्रेस्ट फ़िड के लिये preshan
उत्तर: हेलो लिया आप बेबी को अच्छे से खाना खिलाएं और जैसे ही बेबी को भूख लगता है तो आप बेबी को कुछ कुछ खिलाते रहें जिससे की बेबी का पेट भरा रहे और वह खेलता रहे क्योंकि पेट भरे होने पर बेबी दूध नहीं मांगेंगे और खेलते हुए थक्के बेबी सो जाते haiबेबी को पानी ज्यादा पीना है और आप पहले धीरे-धीरे करके दिन में बेबी को फीड कराना कम करें फिर बेबी रात में भी कुछ ही दिनों में फीड करना कम कर देंगे और फिर धीरे-धीरे बंद कर देंगे