Answer: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में बेबी का मुवमेंट 16 से 22 वीक में होने लगता है लेकिन जो लेडी पहली बार माँ बनती है उसको इसका फील कम होता है उनको बेबी के मुवमेंट का अहसास शान्त रहने या ऐकान्त में सोने से होती है कभी कभी इसका अहसास डकार लेने या गैस , कब्ज बनने की वजह से भी कम पता चलता है बल्कि जो पहले से माँ बन चूंकि है उनको बेबी के मुवमेंट पता चलने लगता है कुछ बेबी के ऍक्टिव ज़्यादा या कम होने से भी मुवमेंट पर फर्क पड़ता है अगर बेबी का मूवमेंट कम पता चले तो आपको ऐसे में कुछ मीठा खा लेना चाहिए , और लेफ्ट करवट करके सोने से भी बेबी का मूवमेंट अच्छे से होने लगेगा , आपका बेबी 1 दिन में 10 मूवमेंट नहीं करता है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखा दे बेबी को 10 मोमेंट करना जरूरी होता है।
Answer: गर्भावस्था के 18 से 20 सप्ताह के बीच आप बच्चे की हलचल महसूस कर सकते हैं
अगर यह आपकी पहली गर्भावस्था है तो आपको यह समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है पेट में थोड़ी सी भी हलचल हो रही है वह आपके बच्चे की ही है
बच्चे के हिलने डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकते हैं
पर अगर आपने 24 वीक्स में कोई हलचल महसूस नहीं की तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें
आपके बच्चे की दिल की धड़कन सुनेंगे अल्ट्रासाउंड करेंगे या कोई और जांच उद
Answer: hello dear
16 से 25 वीक मे बेबी की मोवेमेंट की शुरुआत होती है और शुरु शुरू में बेबी की मोवेमेंट कम होती है और धीरे धीरे बेबी की मोवेमेंट बढने लगती है। आप परेशान ना हो।आपको एक दिन अधिक और अगले दिन कुछ भी नही महसूस होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बेबी के पैरो में इतना दम नही होता है की वो ज्यादा देर तक मोवेमेंट कर सके। दूसरी तिमाही तक बेबी की मोवेमेंट अक्सर बढ़ जाती है और अधिक मालूम पड़ने लगेगी।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी कितने महिने मे पेट मे हलन चलन करता हे
उत्तर: गर्भावस्था के 18 से 20 सप्ताह के बीच आप बच्चे की हलचल महसूस कर सकते हैं
अगर यह आपकी पहली गर्भावस्था है तो आपको यह समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है पेट में थोड़ी सी भी हलचल हो रही है वह आपके बच्चे की ही है
बच्चे के हिलने डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकते हैं
पर अगर आपने 24 वीक्स में कोई हलचल महसूस नहीं की तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें
सवाल: बच्चे की हलचल को कसें पत्ता करे और बच्चा कब पेट मे गुमना शुरू करता हे
उत्तर: प्रेगनेंसी के 18 से 25 वीक के बिच में कभी भी बच्चे क मूवमेंट का पता चल सकता है. आपको पेट में गुदगुदी जैसा या हलकी सी हलचल जैसा या तो फिर पेट में तितलियाँ उड़ने जैसा एहसास होगा. वही बच्चे के मूवमेंट्स है.
सवाल: बेबी की हलन चल न कब महसूस होती है 5 महीना चल रहा है
उत्तर: हेलो डियर कभी कभी बेबी मूवमेंट सिक्स या सेवंथ मंथ मैं महसूस हो सकती है आप चिंता ना करें आपको जल्दी ही बेबी की हलचल महसूस होगी