समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा हमेशा कभी न कभी रोते रहता है। इसके क्या -क्या कारण हो सकते हैं?
उत्तर: आपको उसकी रोने की वजह का पता लगाना होगा। बच्चे के रोने के बहुत सरे वजह हो सकते हैं। सारी बातों पर ध्यान दें। सबसे ज्यादा कॉमन होता है बच्चे का कोलिक (colic) होना। अन्य कारण हैं ठण्ड या गर्मी की वजह से , हो सकता है आपके लिए तापमान नार्मल हो लेकिन बच्चे को गर्म या सर्द लग रही हो, उसके हिसाब से ही कपड़े पहनाया करो, उसकी नींद पूरी होनी चाहिए, बोर(bore) हो रहा हो, कुछ असहज महसूस कर रहा हो, गैस की वजह से अगर कोलिक हो तो कोलिक एसिड(colic acid) दें, अगर बच्चे को बर्पिंग(burping) नहीं आ रही हो तो उसे 20 मिनट तक गोद में रखकर उसकी पीठ थपथपाएँ। फिर भी राहत नहीं मिली तो किसी अच्छे डॉक्टर को तुरंत दिखाएँ।
सवाल: पेट खराब है ,क्या करें
उत्तर: Hello! aap apni query ko please clear kro..aapko loose motions hain ya constipation??
सवाल: कभी कभी बुखार रहता है ,क्या करें ??
उत्तर: Consult paediatrics. Bachho k doctor SE consult kare . Koi risk na let.