समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: kya pregnancy me sex kr skte h
उत्तर: शुरू के 3 महीना इंटर कोर्स करना अवॉइड कीजिए। इसके बाद आप बिल्कुल सेक्स कर सकती हैं। शुरू के 3 महीने में बच्चा जस्ट गर्भाशय में रूका होता है। जिससे स्टेबल होने के लिए कुछ जरूरी हार्मोन की जरूरत पड़ती है एक बार बच्चा अच्छे से गर्भाशय में जुड़ जाए उसके बाद आप सेक्स कर सकते हैं।
4month बाद आप सेक्स कर सकती है। इससे बच्चे को ko नुकसान नही होता वह इन्तेरकोर्स एरिया से बहुत दूर स्थित होता है और ऍम्निय्टिक फ्लूइड से सुरक्षित रहता है जो उनके लिए surkchha का काम कार्ति है जो किसी भि प्रकार के इन्फेक्शन से उन्हें बचता है।
लेकिन प्रेगनेन्सी में अगर कोई कॉम्प्लिकेशन हो जेस लो प्लेसेन्टा,ब्लीडिंग या बेड रेस्ट या पहले के miscarriage तो डॉक्टर intercorce करने माना करते हैं।
नॉर्मल प्रेग्नेन्सी में इससे कोई नुकसान नही है.. लेकिन आखरी के month में भी आपको सेक्स अवॉइड करना चाहिये क्योंकि पेट के बहुत ज्यादा बाहर निकल जाने के कारण पेट में दबाव पड़ सकता है।
सवाल: क्या. फर्स्ट ट्राइमेस्टर m सेक्स kr skte h?
उत्तर: जहां तक मेरी राय है कि पर सेमेस्टर में सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि जब मैं प्रेग्नेंट की तो डॉक्टर ने मुझे सजेशन दिया था कि फर्स्ट सेमेस्टर में सेक्स करने से आपकी बेबी को दिक्कत हो सकती है जबकि मेरी प्रेगनेंसी बिल्कुल सही थी फिर भी डॉक्टर ने मुझे कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसा करना कभी कभी नुकसानदायक हो सकता है इसलिए तो मैंने फर्स्ट सेमेस्टर ने सेक्स नहीं किया था अगर आपको मेरे से अच्छा लग रहा है तो आप ही से फॉलो कर सकते हैं।
सवाल: क्या धीरे धीरे सेक्स kr skte h फर्स्ट ट्राइमेस्टर m?
उत्तर: प्रेगनेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर में जितना हो sake सेक्स को अवॉयड करे