समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या प्रेग्नेन्सी मे सिलाई मशीन चला सकते हें ?
उत्तर: डियर .. प्रेग्नेन्सी मे आपको अपने शरीर का पूरा ख्याल रखना चाहिए आपकी अगर आप सिलाई करना चाहती हैं तो आप abhi bilkul रेस्ट le..pergnant होने से आप जब मशीन चलाती हैं या सिलाई करती है तो आपके पैरों पर जोर पड़ता है जिसके कारण आपके पेट पर भी जोर लगता है or aap k baby ko bhi nuksan pahuch sakta hai..इसलिए आप अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखें और reस्ट करें..ok
सवाल: हेलो मैम क्या मैं सिलाई मशीन चला सकती हूं
उत्तर: हेलो डियर
अगर आपको प्रेग्नंसी के दौरान कोई प्रॉब्लम नही होती है तो आप 6-7 महिने तक आराम से कपडे सिल सकती है क्यूकी इसके बाद पेट ज्यादा निकल जाने की वजह से बैथने मे आपको प्रॉब्लम होने लगती है। लेकिन ध्यान रखें कि जब आप सिलाई मशीन पर कपड़े सिल रही हो उस दौरान आप ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में बैठ कर के कपड़े ना सिले। आप थोड़े थोड़े समय के बाद आराम भी करती रहे और आप जिस जगह पर बैठ कर के सिलाई मशीन चलाएं उस जगह पर कुशन्ं या तकिया जरुर अपने नीचे रखे जिससे आपको बैठने में असुविधा ना हो और आप इस दौरान्ं ज्यादा तनाव ना ले।अगर आपकौ थकान या किसी भी प्रकार की कौई असुविधा हो तो कपडे ना सिले।
सवाल: क्या प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चला सकते हैं
उत्तर: हेलो डियर
अगर आपको प्रेग्नंसी के दौरान कोई प्रॉब्लम नही होती है तो आप 6-7 महिने तक आराम से कपडे सिल सकती है क्यूकी इसके बाद पेट ज्यादा निकल जाने की वजह से बैथने मे आपको प्रॉब्लम होने लगती है। लेकिन ध्यान रखें कि जब आप सिलाई मशीन पर कपड़े सिल रही हो उस दौरान आप ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में बैठ कर के कपड़े ना सिले। आप थोड़े थोड़े समय के बाद आराम भी करती रहे और आप जिस जगह पर बैठ कर के सिलाई मशीन चलाएं उस जगह पर कुशन्ं या तकिया जरुर अपने नीचे रखे जिससे आपको बैठने में असुविधा ना हो और आप इस दौरान्ं ज्यादा तनाव ना ले।अगर आपकौ थकान या किसी भी प्रकार की कौई असुविधा हो तो कपडे ना सिले।