समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: नाइन मंथ के फर्स्ट वीक में ट्रेवल करना सही रहेगा
उत्तर: हैलो डियर---गर्भावस्था में सफर थकने वाले और ज्यादा भागदौड़ वाले काम नहीं करने चाहिए इसमें आपको बहुत ही आराम से रहना चाहिए ।गर्भावस्था में सफर करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए । क्योंकि आपकी डॉक्टर ही आपकी गर्भावस्था में आप की कंडीशन क्या है अच्छी तरीके से समझ सकती हैं। इसलिए उचित सलाह आपकी डॉक्टर ही दे सकतीं हैं।
सवाल: क्या प्रेग्नैसी में ट्रेवल करना सही है
उत्तर: हेलो डियर
आप ट्रैवलिंग कर सकती है लेकिन आपको ट्रेवल में अपनी जयाद केयर करनी होगी जो आपके लिए पुरी तरह सुरक्षित हो जैसे की खाने पीने की चीज़ें बहार का उपयोग ना करें घर का बना हुआ ही खाए ऑर आप ट्रैवेल में जा रही हो तो ये ज़रूर केयर करें की वह टॉयलेट की सुविधा है की नही क्युकी जयाद देर तक टॉयलेट रोक कर रखना बेबी के लिए अच्छा नही होता इसलिए डॉक्टर की सलाह भि लें
सवाल: स्टार्टिंग प्रेगनेन्सी में बेबी किस साइड होता है
उत्तर: मैम मेरा 2वीक चल रहा है खाना खाने का मन नहीं कर रहा है जबर्दश्ती खा रही तो मोमेंट हो रही है कब तक ऐसा चलेगा .