समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: ऑपरेशन के बाद पिरियड कितने दिनों में आते ह
उत्तर: हेलो डियर सी सेक्शन के बाद किसी किसी के पीरियड सवा महीने में तुरंत आना स्टार्ट हो जाता है तो किसी किसी को 6 महीना या एक साल तक नहीं आते यह हर किसी के बॉडी के ऊपर डिपेंड होता है अगर किसी के पीरियड रेगुलर ले आना स्टार्ट होता है तो भी कोई समस्या नहीं होती और अगर 6 महीना या एक साल तक नहीं आती तो भी कोई समस्या नहीं होती आप बिल्कुल भी चिंता ना करें।
सवाल: डिलिवरी के बाद कितने दिनों तक डेट आती ह
उत्तर: हेलो डियर
आपके पिरियड डिलिवरी के बाद ना आना नॉर्मल है अगर आप ब्रेस्ट फीडिंग करवाती है तो ये नॉर्मल है प्रेगनेंसी के बाद पिरियड आने का टाइम हर लेडी का अलग अलग होता है और अगर आप ब्रेस्ट फीड करवाती है तो ये एक साल तक लेट हो सकते है आप जितना ज़्यादा ब्रेस्ट फीड karwayengi पिरियड उतने ही लेट हो सकते है ये नॉर्मल है
सवाल: प्रसव के बाद ब्लीडिंग मॅक्सिमम कितने दिनों तक होता है?
उत्तर: डिलीवरी के बाद किसीको एक वीक किसीको दो वीक तो किसी किसी को तो एक या दो महीने तक भी ब्लीडिंग होती है. दो महीने तक थोड़ी थोड़ी ब्लीडिंग होना नार्मल है. उससे ज्यादा हो तो डॉ से जांच करवानी चाहिए.