उत्तर: हेलो डियर, प्रेग्नेंसी में हार्मोन्स चेंज होने की वजह से ऐसे में बॉडी में खुजली होती है ऐसे में आपको खुजली होने पर नारियल के तेल में कपूर मिला कर लगाना चाहिए इससे आपको खुजली नहीं होगी और आराम मिल जाएगा आपको ऐसे में स्किन को रॅऊखी नहीं रखनी चाहिए नहीं to और खुजली होगी और ज्यादा सबॅऊन का use नहीं करना चाहिए .
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी में इचिंग होना आम समस्या है चिंता की कोई बात नहीं है ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं
जैसे शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा में बढ़ोतरी होने जाना फेस स्किन में खिंचाव होना आदि
खुजली होने के साथ-साथ त्वचा में रूखापन भी आ जाता है
प्रेगनेंसी के दौरान महिला के गर्भ में बच्चा पोषित होता है ऐसे में पैल्विक हिस्सा फैलता है और इस वजह से त्वचा में खुजली होती है
कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं
प्रेगनेंसी के दौरान गर्म पानी से स्नान ना करें गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें वह भी आवश्यकता पड़ने पर इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी प्राकृतिक तेल भी बना रहेगा और खुजली नहीं होगी
नारियल का तेल सुरक्षित रहता है हल्का गुनगुना करके लगाएं
नहाते समय से साबुन का इस्तेमाल करें कि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे माइल्ड सोप यूज़ करें
ढीले कपड़े पहने
नहाने के पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिला लें या इस पेस्ट को पेट के निचले हिस्से में लगा ले इसे खुजली में राहत मिलती है
गर्म पानी वाली बाल्टी में एक कप भिगोया हुआ दलिया मिला लें इस पानी से नहाने पर त्वचा पर होने वाली खुजली सही हो जाती है