समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: पैगनेसी के शुरू मे नानवेज खा सकते है
उत्तर: हेलो डियर
आप नॉनवेज खा सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि आप जब भी नॉनवेज बनाएं तो सफाई से बनाएं और और नॉनवेज को अच्छी तरीके से पका लें कभी भी अधपक्का और कच्चा नॉनवेज ना खाएं। आप नॉनवेज का सेवन उचित मात्रा में ही करें।
सवाल: मुझे छठा हपते चल रहा है कया पैगनसी मे सैकस के समय कडोम यूज कर सकते है
उत्तर: बिल्कुल डियर, कंडोम का इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आप इन्फेक्शन से बची रहेंगी ... अगर कंडोम्स इसलिए यूज कर रहे हैं की बच्चे को तकलीफ ना हो....तो बच्चे को म्यूकस प्लग पूरे तरीके से सेफ रखता है आप फिक्र ना करें
सवाल: दूसरे महीने मे नानवेज खा सकते है मेम
उत्तर: हां आप नॉन वेज खा सकते हैं बट आपको गैस की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करिए