समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 6 महीने के बच्चे के लिए गाय का दूध अच्छा होता है कि फार्मूला दूध
उत्तर: हेलो डियर 6 महीने के बेबी के लिए फार्मूला मेल को सबसे अच्छा रहता है इसलिए बेबी को 6 महीने के बाद 1 साल तक फॉर्मूला मिल्क पिला सकते हैं और गाय का दूध देवी को 1 साल के बाद ही स्टार्ट करना चाहिए गाय के दूध में बहुत ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम होता है जिसे बेबी पचा नहीं पाते हैं क्योंकि 1 साल तक बेबी का एमेनिटी सिस्टम कमजोर होता है इसलिए बेबी को उल्टी दस्त की प्रॉब्लम हो जाती है आप बेबी को 1 साल के बाद गाय का दूध पिला सकते हैं मगर अभी बेबी को अपने दूध के साथ साथ है फॉर्मूला मिल्क piलाएं
सवाल: 6 महीने के बच्चे के लिए गाय का दूध अच्छा होता है कि फार्मूला दूध
उत्तर: हेलो डियर 1 साल से पहले बच्चे को गाय का दूध बिल्कुल भी नहीं दे अपने बच्चे को फार्मूला दूध ही दें और डॉक्टर से पूछ कर ही दे जो भी डॉक्टर बताएं वही दे क्योंकि बच्चे के बॉडी के हिसाब से वेट कर हिसाब से डॉक्टर आपको बिल्कुल सही गाइड करें पाएंगे:)गाय का दूध प्लीज आप 1 साल से पहले बच्चे को बिल्कुल भी नहीं देना इससे बच्चे की किडनी पर असर पड़ता है
सवाल: बच्चों को गाय का दूध देना बच्चे को गाय का दूध देना सही होता है
उत्तर: मेरी सासू मां कहती है कि छोटे बच्चों को गाय का दूध नहीं देना चाहिए क्योंकि छोटे बच्चों की इम्युन सिस्टम बहुत कमजोर होता है जिससे कॉउ मिल्क पीने से बेबी का इम्यून सिस्टम इफेक्ट हो सकता है और बेबी में आयरन की कमी हो सकती है होने कॉउ मिल्क देने से बेबी में एनीमिया होने का खतरा बन जाता है बेबी को 1 साल से पहलेकॉउ मिल्क बिल्कुल नहीं देना चाहिए आप बेबी को डॉक्टर की सलाह से फॉर्मूला मिल्क दे सकती है