समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेर्य पेट मे शुभा से मरोड़ हो रही हें और मुझ्य 9 महन्त चल रहा हे
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको बार-बार pet mei रुक रुक कर आ रहा है और दर्द बढ़ रहा है तो आप डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें हो सकता है यह लेबर का साइन हो.बाकी आप अभी रेस्ट करें ज्यादा अपने आपको पता ही नहीं अपनी पोजीशन को चेंज कर करके लेटे या बैठे अगर तब भी फर्क नहीं पड़ रहा तो आप जरूर डॉक्टर से कंसल्ट करें
सवाल: मे पेट से नही हो पा रही हु पेट से होने के लिय मे कया करु
उत्तर: hello
जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए यह सारी बातें ध्यान में रखें
प्रेग्नेंट होने की सही उम्र 22 साल से 29 साल की है जल्दी प्रेगनेंट होना है तो मोटापा नहीं होना चाहिए ओवुलेशन पीरियड पर रोज सेक्स करने से प्रेगनेंसी जल्दी होती है
जब पीरियड पूरी तरह कैसे खत्म हो जाए तभी सेक्स करें
प्रोटीन विटामिन रिच फूड्स और फोलिक एसिड रिच फूड जैसे अनाज ग्रीन लीफ वेजिटेबल अंडा मटन चिकन सोया आलू चुकंदर केला ब्रोकली और सारे डेयरी प्रोडक्ट ले
जब भी आप प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो उस समय नशा बिल्कुल ना करें और पपीता बिल्कुल भी ना खाएं।।
सवाल: मुझे 2 मंथ प्रेगनेंसी है ऑर मेरे पेट मै मरोड़ सी हो रही हे ऑर पेन हो रहा हे
उत्तर: शुरूआती महीने में पेट में दर्द होना नॉरमल से बात होती है वैसे तो प्रेगनेंसी के पूरे 9 मिनट तक पेट में दर्द रहता है अगर पेट में हल्का हल्का दर्द है तो यह नॉर्मल है अगर पेट में ज्यादा दर्द होता है तो आप डॉक्टर के पास जाकर उनसे सवाल ले सकते हैं
सवाल: हेलो मेडम मेरे पेट मे तीन अंडे हे कया मे परगनेट हो सकती हू
उत्तर: सबसे पहली जरुरत होती है कि ओवरी से एक स्वस्थ अंडा बाहर निकले। यदि ओवरी में कुछ खराबी है तो और उसमे अंडा नहीं बन पा रहा है तो प्रेगनेंसी नहीं होगी।अंडा फेलोपियन ट्यूब में चलता हुआ गर्भाशय तक पहुंचना चाहिए । यदि फेलोपियन ट्यूब यानि डिम्ब नली बंद हो तो न तो शुक्राणु अंडे तक पहुँच पाते हैं और ना ही अंडा गर्भाशय तक। इसलिए प्रेग्नेंट होना संभव नहीं हो पाता।अंडे के फेलोपियन ट्यूब से गुजरते समय शुक्राणु वहाँ उपस्थित होने चाहिये । डिम्ब नली में अंडे को शुक्राणु नहीं मिलेगा तो 24 घण्टे के अंदर वह नष्ट हो जाता है। गर्भाशय इस लायक होना चाहिए एक अंडा वहाँ ठहर पाए और वहां खुद को बेबी के रूप में विकसित कर सके।शुक्राणु में इतनी ताकत होनी चाहिए कि योनि में आने के बाद वह चलता हुआ डिम्ब नली तक पहुँच पाए तथा अंडे में प्रवेश करके उसे निषेचित कर पाए। करोड़ों शुक्राणु में से कोई एक शुक्राणु ही अंडे को निषेचित कर पाता है।