समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पेट में हमेशा दर्द रहता है मैं क्या करूं कुछ उपाय बताएं इससे कोई प्रॉब्लम तो नहीं है ना
उत्तर: हेलो डियर
हल्का फुल्का पेट दर्द तो आपकौ पूरी प्रेग्नंसी मे ही होगा ।जैसे-जैसे प्रेग्नन्सी बढ़ती है बेबी का वजन भी बढने लगता है और baby की ग्रोव्थ के बढ़ने के साथ-साथ उतरुस में मांसपेशियों में खिंचाव पैदा होने लगता है जिसकी वजह से पेट दर्द जैसी प्रॉब्लम होने लगती है ।कभी कभी पेट दर्द गैस या कब्ज की वजह से भी होता है।
पेट दर्द को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं- आप लगातार एक ही स्थिति में खड़ी ना रहे ,ना ज्यादा देर तक कहीं पर बैठे ।संतुलित और पौष्टिक भोजन ही करें ।
ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए ।
तनाव मुक्त रहें ।
जमीन पर पैरों को मोड़ कर ना बैठे ।
एक ही स्थिति में ज्यादा देर तक ना सोए।
और अगर आपको ज्यादा पेट दर्द हो रहा है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से मिलें ।
सवाल: मेरी वाइफ के पेट में दर्द रहता है कोई प्रॉब्लम तो नई होगा ना
उत्तर: 🙏गर्भावस्था में अक्सर पेट दरद की परेशानी होती है यह शरीर में आने वाले कयी बदलावों के कारन हो सकती है।अगर दरद अधिक हो तो एक बार डाक्टर से दिखा लें अपने से कोई मेडिसीन न लें
दर्द से राहत के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाएं
शरीर के किस अंग में दर्द हो रहा हो वहां पानी की गर्म पैकेट या फिर गेहूं की छोटी पोटली बनाकर गर्म करके सिकाई करें
या फिर आप गर्म पानी की बोतल का भी इस्तेमाल करें
कई बार इस अवस्था में सेक्स करने पर भी दर्द व मरोड़ महसूस हो सकता है
दर्द अगर असहनीय ज्यादा असहजता महसूस हो रही हो या कोई स्त्आव अधिक हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें
Take care💐
सवाल: मेरा 2 वीक हुआ हैं प्रेगनेट का लेकिन मैरे पेट में दर्द रहता हैं इस्से कुछ प्रॉब्लम तो नही ना होगा
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द होना नॉर्मल है घबराएं नहीं. प्रेगनेंसी के दौरान गर्भाशय बढ़ने के कारण ही यह दर्द महसूस होता है. दर्द को राउंड लिगामेंट पेन भी कहा जाता है। गर्भावस्था के शुरुआती कुछ हफ्तों में आपको पेट में नीचे की तरफ एक-दो दिन दर्द हो सकता है, क्योंकि उस समय भ्रूण गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो रहा होता है।