समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे 2 दिनों से बेबी की हलचल महसूस नही हो रही है तो kya प्रॉब्लम हो सकती है
उत्तर: आपने ठीक से नही बताया की दो दीनों से हलचल कम है या बिल्कुल नही है अगर बिल्कुल नही महसुस हो रहा तो आपको तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहीये। और अगर हलचल कम महसुस हो रहा है तो आपको ध्यान देना है कि बच्चा एक पुरे दीन में कम से कम10 से 12 बार हलचल करे कभी कभी बच्चे की हलचल हमें समझ नही आता तो हमे अकेले और शांत जगह में जाकर आप बांये करवट लेकर लेट जांये और हलचल पर ध्यान दें जीतना हो सके तरल चीजें ले पेट खाली नही होना चाहीये।
सवाल: कल से बच्चे की हलचल महसूस नहीं हो रही है से कोई प्रॉब्लम तो नहीं है
उत्तर: हेलो डियर ,,,,अब बिल्कुल भी परेशान ना हो आप पहले बेबी की हलचल को कंफर्म कर लीजिए की बेबी कम हलचल कर रहा है या बिल्कुल भी मोमेंट नहीं कर रहा है, अगर बेबी का मूवमेंट कम है तो आप शांत रहे हो कर बाई करवट लेकर लेट जाएं खाली पेट बिल्कुल ना रहे ठंडी चीजें मीठी शरबत या ठंडा पानी ले सकती हैं |इसे भी बेबी में हलचल बढ़ जाती है |बेबी मूवमेंट का ध्यान रखते समय आपको यह बात ध्यान रखना है, कि कितने समय से मोमेंट नहीं कर रहा है |कभी-कभी बेबी आराम करते हैं, इसलिए 20 से 30 मिनट तक बिल्कुल भी मोमेंट नहीं होती है, अगर आपको बेबी का मूवमेंट दो-तीन घंटे के बाद भी फील नहीं होता है तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते कर सकते हैं |
~टेक केयर~
सवाल: पिछले 2-3 दिन से बेबी की हलचल कम महसूस हो रही है कोई दीक्कत तो नही है ना
उत्तर: बच्चे का मूवमेंट दिन में कम से कम 15baar होना जरुरी हैं कभी कभी बच्चे सोते रहते हैं. यदि आपको मूवमेंट मेहसुस नहीं हो रही है तो आप ठंडा पानी पीजिए अपने पेट me हाथ फेरते रहिये... अगर कुछ मूव मेंट ना दिखे तो डॉ को जरूर दिखाए.