समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पूरे शरीर में खुजली हो रही है मेरा सातवां महीना पूरा हो गया
उत्तर: हेलो ,,,aap 32 week ki pregnet hai..प्रेगनेंसी में खुजली की समस्या एक आम समस्या है इसलिए इस संबंध में आप बिल्कुल चिंता ना करें बॉडी में खुजली Dur karne ke liye kuch upay Apna sakte hain
आप खीरे के रस को प्रभावित स्थान पर लगाएं धीरे-धीरे खुजली कम होने लगेगी |टमाटर का रस या आप सुबह उठकर टमाटर का रस ही पिएगी तो इसका प्रभाव आपकी बॉडी पर पड़ेगा ,खुजली भी कम हो जाएगी |
नारियल व कपूर तेल का मिश्रण खुजली वाले जगह पर लगाएं या एलोवेरा के जूस को भी धीरे-धीरे मसाज kre.खुजली में भी कमी आएगी|विटामिन ई की टेबलेट को लगाएं इससे धीरे-धीरे खुजली से भी राहत मिलेगी|हल्दी पाउडर ,चंदन पाउडर को दूध में मिलाकर लगाएं khujli में कमी आएगी|जिन स्थानों पर khujli है फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं इसलिए आप उसी स्थान पर तुलसी की पत्तियों का रस या लहसुन का रस मिलाकर लगाएं धीरे-धीरे वह इस फंगल इन्फेक्शन की कमी करेगा|इसके अलावा आप अपने कपड़ों को स्वच्छ रखें अगर आप के अंदरूनी भागों में ऐसा इंफेक्शन है तो आप अपने पेन्टी को दिन में दो या तीन बार बदले ताकि इनफेकशन और ना हो अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखिए|
टेक केयर
सवाल: बोलना पूरे शरीर में खुजली हो रही है इसका उपाय
उत्तर: हेलो डियर यदि आपको पूरे शरीर पर खुजली की परेशानी हो रही है तो आपको नारियल का तेल लगाना चाहिए एलोवेरा जेल लगाना चाहिए बादाम का तेल लगाना चाहिए आप नीम के पत्ते पीसकर उसका रस निकाल कर खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं इससे भी खुजली कम हो जाती है अपना ख्याल रखना
सवाल: मेरे पूरे शरीर में खुजली हो रही है उपाय बताओ
उत्तर: प्रेगनेंसी टाइम मेरी फ्रेंड को भी पूरे बॉडी में अचानक खुजली होने लगी थी तो मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपने बॉडी में नारियल तेल में कपूर मिलाकर पूरे बॉडी में लगानी चाहिए या फिर आप देसी घी का भी प्रयोग कर सकते हैं