समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: नवा महीना लगते ही अगर डिलीवरी करवानी है तो क्या हो सकती है दवाई गोली उसको
उत्तर: हेलो डियर , प्रेगनेंसी में डिलीवरी अपने समय पर हो तो ज्यादा अच्छी बात है ऐसे में जब आप की डिलीवरी होने वाली होगी तो डॉक्टर आपको खुद ही सूचित करते हैं इसके लिए आप अपने से समय से पहले डिलीवरी करवाना ठीक नहीं है अगर डॉक्टर कहते हैं डिलीवरी करने के लिए तो आप डिलीवरी करवा सकती हैं !
सवाल: नौवें महीने में अल्ट्रासाउंड कब करवानी चाहिए
उत्तर: हेलो डियर,, लास्ट अल्ट्रासाउंड या.थर्ड अल्ट्रासाउंड 9 मंथ में बच्चे की स्थिति देखने के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही आप अल्ट्रासाउंड करा सकती है अगर डॉक्टर को किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम या प्रेगनेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन दिखाई देती है तब वह आपको अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कह सकते हैं| डॉक्टर के अप्रूवल के बाद ही आप अल्ट्रासाउंड कराएं तीन बार से अल्ट्रासाउंड 3 बार से अधिक अल्ट्रासाउंड कराने पर भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है इसलिए आप टेंशन ना ले|
सवाल: नौवें महीने में खांसी हो गई है क्या कोई परेशानी तो नहीं होगी
उत्तर: मैं आपको खांसी ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय बताती हूं इसलिए आप कोई भी दवाई लेने से पहले इन उपायों को आजमाएं हो सकता है कि आप को खांसी में कुछ आराम मिलेअदरक का रस ऑर सहद मिलाकर दिन में 3 से 4 बार पीएं 1 1 चम्मच
भाप लें किसी बडे़ बर्तन में पानी गर्म करें ऑर कोई तौलिया या तोवेल से खुद के सर को दहन्क कर 10 मिंट तक भाप लें
जुस पानी ऑर सभी तरल वस्टुओ का सेवन जादा करें गर्म पानी में नमक मिलाकर गररा करें
तुलसी अदरक या पुदीना डालकर चाय बनाकर पीए