समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी लास्ट डेट दिसम्बर थी तो डिलेवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलो डिअर, आप अपने शिशु के जन्म की संभावित तारीख का पता अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से गणना करके लगा सकती हैं। अधिकांश डॉक्टर भी इसी तरीके से शिशु के जन्म की नियत तिथि का पता लगाती हैं।
आपकी गर्भावस्था लगभग नौ महीने और सात दिन तक या फिर 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए। इसलिए, शिशु के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए गर्भावस्था की इस समयावधि को अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से जोड़ दीजिए।pregnency का पता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जातीं हैं, तब ही वह आपकी पीरीयड डेट के आधार पर गणना कर लेती हैं। डॉक्टर यह देय तिथि आपकी गर्भावस्था की फाइल पर लिख देंगी। आप देख सकती हैं कि डॉक्टर ने प्रसव की अनुमानित तिथि या फिर ईडीडी करके देय तिथि लिखी है।
सवाल: मेरा पिरियड लास्ट डेट 30 जून है तो मेरा डिलेवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलो डियर
सामान्यतः मासिक चक्र 28 से 35 दिनों का होता है . हर लेडी का मासिक चक्र 28 दिन का हो जरूरी नहीं है.आप की बताई गई लास्ट पीरियड डेट एवं आप का मासिक चक्र 28 दिन का लेते हुए आप की डिलीवरी 6 April 2019 के आसपास हो सकती है .आप अभी लगभग 6 वीक में हैं .आप की डिलीवरी डेट 5 दिन आगे या पीछे हो सकती है . आप अपना ध्यान रखें. पौष्टिक आहार लें. डॉक्टर की सलाह माने .पानी खूब पिएं.
आपके अगर कोई और सवाल है तो आप वह हमसे पूछे. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी सहायता कर सकें.
आपको बहुत सारी बधाइयां.
सवाल: हेलो मेम मरी लास्ट पिरियड डेट 18 oct . है मरी डिलेवरी टाइम डेट क्या होगी
उत्तर: हेलों
आपका लास्ट पिरियड डेट 18 ऑक्टोबर था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 6 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 25 july 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .