समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या 6 महीने के बाद बच्चे को गाय का दूध दिया जा सकता है ?
उत्तर: हेलो डियर
6 मंथ के बेबी को गाय का दूध नहीं देना चाहिए क्युन्की गाय के दूध मे बहुत ज्यादा मात्रा मे प्रोटीन पाया जाता है जिसे पीने से बच्चे का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है और उसे गाय का दूध पचाने में परेशानी होती है आप अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाएं क्योंकि मां का दूध भ बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार होता है अगर आपको अपना दूध नहीं होता है तो आप बेबी को फार्मूला मिल्क पिला सकती हैं।अब आपका बेबी6 मंथ का हो गया है अब आप उसे सॉलिड फूड़ खिला सकती है।
सवाल: 6 महीने के बचे को कया खि़लाए
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बेबी को अपने दूध के साथ ही साथ और भी कई चीजें खिला सकते हैं क्योंकि 6 महीने के बाद बेबी सॉलि़ड फूड खाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं इसलिए आप अपने बेबी को फॉर्मूला मिल्क पिला सकते हैं ताजे फलों का जूस दलिया दाल चावल को लिक्विड बना कर खिला सकते हैं आप चाहें तो बेबी को सेरेलैक भी खिला सकते हैं सब्जियों का सूप भी बेबी के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा यह आपके बेबी के सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं
सवाल: जुकाम है बचे को 6 महीने का है kya dey
उत्तर: hello dear, लहसुन की कुछ कलियों को तभी तवा पर भूल लीजिए फिर इन कलियों को एक रूमाल में बांधकर उसकी पोटली बना लेते हैं जब फिर इस पोटली ko बच्चे keसीने पर रखकर के सिकाई करते हैं इस बात का ध्यान रखिएगा की पोटली बहुत ज्यादा गर्म ना हो इससे बच्चे का कफ काफी जल्दी ढीला होगा|
*सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें l