सवाल: मेरी प्रेगैन्सी को 6 वीक हो गये है पर मुझे कुछ भि फील नही होता ना कोई वॉमिट ना ही कोई और निशनि क्या सब ठीक है
उत्तर: ऐसे बहुत से गर्भवती महिलाओं के साथ होता है कि उन्हें वोमिटिंग या किसी भी प्रकार का चक्कर नहीं आता है आप परेशान ना हो लेकिन आप सावधानी बरतें हैं कम से कम 3 महीने आप हो सके तो आराम करें और ज्यादा भागदौड़ वाले काम ना करें बहुत अधिक वजन भी ना उठाएं।
दिनभर में चार या पांच बार तरल चीजें, जैसे छाछ, नींबू-पानी, नारियल पानी, फलों का जूस या शेक पीएं। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।
हरी पत्तेदार सब्जियां, मटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, बादाम, काजू, तरबूज, केला व संतरा खाएं।
इनके अलावा पालक, चुकंदर,शलगम कद्दू , दाले , दही, दूध-मट्ठा, पनीर, सोयाबीन, बीन्स, और साबुत अनाज लें।
गर्भावस्था के दौरान चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान आप को थोड़ा-थोड़ा खाना खाना चाहिए थोड़ी थोड़ी देर में बहुत अधिक खाना नहीं खाना चाहिए ।
स्मोक नहीं करना चाहिए।
अल्कोहल नहीं लेनी चाहिए
Coca-Cola Pepsi आदि का सेवन नहीं करना चाहिए ।
मैदे से बनी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।
जरूरत से ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए।
इससे आपको कब्ज की शिकायत हो सकती है।
समुद्री मछली खाने से परहेज करना चाहिए ।
कच्चा मांस या कच्चे अंडे या कोई भी गर्म करने वाली चीज नहीं खानी चाहिए ।
डब्बा बंद और रेडीमेड खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
सवाल: मुझे वोमीटिंग या जी घबराना ऐसा कुछ नही होता है सिर्फ़ पेट और कमर दुखता है तो कोई परेशानी तो नही ....सभी को 7 वीक में सब कुछ होता है मुझे कुछ नही होता ऐसा क्यों ...प्लीज जल्दी अंवसर दे
उत्तर: डियर प्रेगनेंसी मैं हर किसी को अलग अलग सिम्पटम्स होते है बॉडी पेन पेट कमर दर्द बहुत कॉमन है. प्रेगनेंसी में इस तरह के दर्द होते हैं कमर में दर्द पैर में दर्द पेट में भी दर्द होता है. आप एक काम करें ए कपड़े को थोड़ा सा गर्म करके उससे आपकी राइट साइड में जहां दर्द हो रहा है वह थोड़ी सी सेक दे इस सब के दर्द में राहत मिलेगी इसके अलावा जैतून के तेल को गर्म करके आपके दर्द वाली जगह में थोड़ा हल्के हल्के हाथों से मसाज करें क्योंकि जैतून का तेल गर्म होता है तो यह दर्द में राहत देता है आप की पसलियों के दर्द में भी राहत मिलेगी इसके अलावा आप थोड़े से मस्टर्ड ऑयल में अजवाइन और लहसुन डालकर गर्म करके उससे भी मालिश कर सकती हैं यह सभी नुस्खे कमर के दर्द पैरों के दर्द घुटनों के दर्द से राहत दिलाते हैं.
सवाल: मुझे कुछ फील नही होता मेरा बेबी ठीक है ना
उत्तर: हेलो डियर
आप अभी 12 वीक्स प्रेगनेट है आप परेशान ना हो यदि यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको शिशु की हलचल पहली बार शायद 18 से 20 हफ्तों के बीच महसूस होगी।kai बार हमे पता ही नही चलता कि बेबी मूव कर रहा है .ये शुरुआती हलचल आपको पेट में गैस जैसी महसूस हो सकती है। इसलिए हो सकता है आप ये न जान पाएं कि ये शिशु की पहली हलचल है।
जब आंप दिन में फीजिकल ऍक्टिव होते है तो आपका बेबी सो jata है उस समय बेबी मुवमेंट समझ नही आता है जब आप रेस्ट करते है उस टाइम बेबी ऍक्टिव होते है उस समय बेबी मुवमेंट फील होने के ज़्यादा चान्स होते है l इसके अलवा आप रेस्ट करने से पहले कोई स्वीट ज्यूस ट्राइ कर सकते है जो बेबी के मुवमेंट को badha deta है जीस्से आपका कन्सर्न कुछ कम होगा