समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी नॉर्मल डिलेवरी हुई ह और डिलेवरी के बाद से ही मुझे पेशाब मे कन्ट्रोल नही हो रहा
उत्तर: हेलो डियर नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर खासकर यौन अंगों की मांसपेशियों में फैलाव आ जाता है और वो कमजोर हो जाती हैं। ये ढीली मांसपेशियां कई बार यूरिन को देर तक नहीं रोक पाती हैं इसलिए महिला को बार-बार पेशाब होने का एहसास होता है और कई बार यूरिन लीक भी हो जाता है।बेबी की एक sal से पहले पहले आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
सवाल: डॉक्टर मुझे दो महीने हो गये हि लेकिन दूध अच्छे नही लॅग रहा हे क्या करु
उत्तर: हेलो डीयर सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाइयाँ। आप और आपका बेबी खुब स्वस्थ रहें।
दूध बढ़ाने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है -
@आप मूँग की दाल मे घी डालकर खाएं और 1 स्पून मेथी दाने, 1 स्पून जीरा गरम पानी के साथ सुबह शाम खाएं इससे मिल्क खुब होता है।
@सफेद जीरा, सौंफ तथा मिश्री तीनों का अलग-अलग चूर्ण बनाकर समान मात्रा में मिलाकर रख लें। इसे एक चम्मच की मात्रा में दूध के साथ दिन में तीन बार देने से दूध में अधिक वृद्धि होती है। लगभग 125 ग्राम जीरा सेंककर 125 ग्राम पिसी हुई मिश्री मिला लें। इसको 1 चम्मच भर रोज सुबह और शाम को सेवन करें। जिन माताओं को दूध की कमी हो, उनका दूध बढा़ने के यह बहुत ही लाभकारी है।
@ पानी में केसर को घिसकर स्तनों पर लेप करने से स्तनों में दूध की वृद्धि होती है।
सवाल: हेलो मेम मेरी डिलेवरी कल हुई है लेकिन मेरे दूध नही आ रहा क्या करु मुझे सलाह दें
उत्तर: हेलो डीयर सबसे पहले आपको बहुत बहुत बधाइयाँ। आप और आपका बेबी खुब स्वस्थ रहें।
दूसरी बात बेबी को ब्रेस्ट फ़ीड कराने मे थोड़ा समय लगता है। बेबी जब सही से फ़ीड करना शुरु करेगा तो आपको मिल्क होने लगेगा। आप बेबी को फ़ीड कराती रहें मिल्क आने लगेगा। आप मूँग की दाल मे घी डालकर खाएं और 1 स्पून मेथी दाने, 1 स्पून जीरा गरम पानी के साथ सुबह शाम खाएं इससे मिल्क खुब होता है।