समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी एल.एम.पी. 13 मे 2018 थी मगार अल्ट्रासाउन्ड मि डिलिवरी की डेट 13 मार्च डि हे
उत्तर: हेलो डियर आप के कंफ्यूजन को मैं अच्छे से समझ सकती हूं मगर इसके लिए आप बिल्कुल भी कंफ्यूज ना हो आप के डॉक्टर के द्वारा चेक किए जाने के बाद जो डेट दी गई है वह आपकी ड्यू डेट आगे या पीछे हो सकती है इससे आप बिल्कुल भी ना घबराए और अल्ट्रासाउंड में जो आप की डेट आती है वह आपके बेबी की ग्रोथ के हिसाब से आती है और इस setuation में आप अपने अल्ट्रासाउंड की डेट को ही अपनी ड्यू डेट माने .. ओके डियर टेक केयर
सवाल: मेरी एल.एम.पी. डेट 25 मार्च एच देलीएवेरी डेट क्या hogi
उत्तर: आप अपने बच्चे के जन्म की संभावीत तारीख अपनी पिछली माहवारी के पहले दीन से गणना करके लगा सकती हैं अधिकांश डाक्टर इसी तरह बच्चे के जन्म की नियत तीथि बताते हैं।आपकी गर्भावस्था लगभग 9महीने 7दीन या 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए शिशु के जन्म की संभावीत तारीख जानने के लिये गर्भावस्था की इस समयावधि कोअपनी पिछली माहवारी के पहले दीन सेजोड़ दीजिये प्रेगनेंसी का फता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जाती हैं तब ही वह आपकी पिरीयड डेट के हीसाब से गणना कर लेती हैडाक्टर यह तीथी आपके फाईल पर लीख देती हैआप देख सकती हैं कि डाक्टर नेप्रसव की अनुमानीत तारीख या फिर ईडीडी करके देय तीथी लीखी है।
लेकिन मेरी एल.एम.पी. डेट confirm h
डॉक्टर Pleas reply
डॉक्टर वाली ऑर अल्ट्रासाउन्ड वाली रिपोर्ट एम kon si shi h
प्लीज़ reply
डॉक्टर वाली ऑर अल्ट्रासाउन्ड वाली रिपोर्ट एम kon si shi h