समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: आज मेरी बेबी को डेढ़ महीने का 1सिट ेंज लगाया है और वो बहुत रो रही है और उस ेंज की जगह गठ बन गई है और वो आइस से सेकने भी नहीं दे रही के करूं?
उत्तर: सबसे पहले आप उसके पैर ों को पकड़े और हिलने ना दें ं ं , जितना वह हाथ पैर ही लाएगी उतना उसे दर्द हो गा , ओर वस उतना ही रोएगी , पैरों को कसकर पकड़ कर रखें और उसे अपनी गोदी में ही रखे नीचे ना रखें बच्चों को वैक्सीनेशन का
पेन बहुत ज्यादा होता है इसलिए वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं इसलिए आज के दिन तो कम से कम आप उसको ही दें आप बच्चे को बर्फ से सेके उसे गोदी में ही रखे, दूध पिलाएं , जब आप उसका पैर नहीं हिलने देंगे तो वह धीरे धीरे शांत हो जाएगी तब तब आप हल्के से उसका पैर सेके और बच्चे को पेरासिटामोल दे दे पेरासिटामोल से दर्द कम होता है और बुखार भी उतर जाता है , जो आपका बच्चा आज परेशान होगा ही,
सवाल: मेरा baby 1 month ka hai aur uske nails bahut बडे hai us nails ke liye ky kre
उत्तर: हेलो डियर , आपके बेबी अभी बहुत छोटा है ऐसे में बेबी के नेल्स बहुत नाजुक होते है आप सुबह बासि मुह बेबी के नेल्स पर फूँक दिया करे आप ऐसा रोज करे इससे बेबी के नेल्स अपने आप ही झड़ जायेगा , या आप समय समय पर बेबी के नेल्स नेल kattar से काट दिया करे लेकिन बेबी के नेल्स को ब्लेड से नही काटने चाहिये , इससे उँगली katne का डर भी हो सकता है !
सवाल: मेरे पूरे बदन में खुजली क्यों होती है इस का कारण क्या है मेरी प्रेग्नेंसी का अभी 5 मंथ लगा है और ये समस्या हो रही है
उत्तर: हेलो डियर टेंशन मत लो ऐसा कभी कभी हो जाता है मेरे साथ भी हुआ है की 15-15 दिन मिसिंग करके हो जाती थी