समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे येल्लो व्हाइट डिस्चार्ज हुवा है मै क्या करु .
उत्तर: हेलो डियर
सफ़ेद पानी आना प्रेगनेन्सी में
आम बात है क्युकी इस पानी में पुरानी खत्म कोशिका होती है ऑर यह सफ़ेद पानी योनि को शाफ़ ऑर स्वकच रखने का काम करती है यह गर्भाशय में बनता है जो की विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन से गर्भ ऑर बेबी को सुरक्षा देता है इसलिए यह कोई प्रॉब्लम नही है ज्यादा मात्रा में बदबू वाला व्हाइट डिसचार्ज होने पर डॉक्टर से सलाह लें
सवाल: मुझे आज थोड़ा येल्लो डिस्चार्ज हुआ है क्या यह नॉर्मल है
उत्तर: महिलाओं में श्वेत प्रदर रोग आम बात है यह खुद को यह रोंग नहीं होता परंतु अन्य कई रोगों के कारण होता
वेजाइनल डिस्चार्ज एक सामान्य और नियमित प्रक्रिया है हालांकि कुछ प्रकार के डिस्चार्ज ऐसे भी होते हैं जो संक्रमण का संकेत करते हैं
वैजाइनल डिस्चार्ज असामान्य हो जाते हैं जब वह yellow या red चिपचिपे और खराब गंदे वाले होते हैं
इसके लिए आप तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें बिना डॉक्टर की एडवाइस के कोई मेडिसिन ना लें
साफ सफाई का ध्यान रखें संतुलित आहार लें आराम करें
सवाल: मेरी वाइफ को रेड ऐन्ड येल्लो डिस्चार्ज हुआ है क्या ये नॉर्मल है ?
उत्तर: हेलो।
प्रेगनेंसी के दौरान व्हाइट डिसचार्ज या ब्राउन डिसचार्ज होना नॉरमल होता है।
बशर्ते बहुत थोड़ी मात्रा में हो।
प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले यह डिस्चार्ज युटेरस के डेड सेल होते हैं जो निकलते रहते हैं।
अगर डिस्चार्ज २ ३ ड्रॉप है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है
आप निश्चिंत रहें अच्छे से खाएं और आराम करें