समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मुजे ट्विन्स बेबी हें तों मेरी डिलेवरी नॉर्मल hoge की सी सेक्शन
उत्तर: हेलो
प्रेग्नन्सी होने पे सब से पहले यही लगता है की नार्मल डेलिवेरी हो।asa lagna सही भी है। और आप इसके लिए कोशिश भी कर सकती है।।अपना पूरा dhyan रखे। समय पे दवाई ले।पौष्टिक आहार ले।पानी खूब पीए।
डिलीवरी कैसी होगी ये पहले से कहना सम्भव नहीं है।
आप आपने पूरा ध्यान रखे।
सब अच्छा ही होगा।
ड़ोक्टर की सलाह से आप एक्सरसाइज करे। थोड़ी वाक करे ।
आपके delivery के टाइम पर जो भी आपकी कंडिशंस होंगी डॉक्टर जरूर आपसे शेयर करेंगे .आप डॉक्टर की सलाह मानें . प्रेगनेंसी में आप तनावमुक्त रहे. आप अपना पूरा ध्यान रखें. पौष्टिक आहार ,पानी खुद पिए .अपनी डेली रूटीन अच्छी रखें .डॉक्टर की बताई हुई सभी सप्लीमेंट समय पर ले.
सवाल: मुज़े ट्विन्स बेबी है मज़े ये जानना है की क्या मेरी नॉर्मल डिलिवरी होगी ?
उत्तर: yadi aap ki pregnancy normal or healthy rehti hai last tak to aapke normal delivery hone ke chances बढ़ जेएंगे । आपने खान पान पर विशेष ध्यान दें ।
जुड़वां गर्भावस्था के दौरान थोड़ा ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस दौरान आप पर दो नहीं तीन लोगों की जिम्मेदारी है।
आप ज्यादा मात्रा में कैल्शियम व् प्रोटीन का सेवन करें, जिससे बच्चो की हड्डियों को भी मजबूती मिले, इसके लिए आपको दूध, पनीर जैसे डेरी उत्पाद का सेवन जरूर करना चाहिए,
आपको कोई भी भारी वजन नहीं उठाना चाहिए और पेट के बल कोई भी काम नहीं करना चाहिए साथ में आपको करवट लेकर सोना चाहिए यदि आप बाईं करवट लेकर सोती हैं तो आपके बच्चों को सभी प्रकार के पोषक तत्व अच्छे से मिलते रहेंगे और आपकी पाचन क्रिया भी सही रहेगी ।
सवाल: ट्विन्स प्रेगनेन्सी में नॉर्मल डिलेवरी हो सकती है क्या
उत्तर: हेलो डियर ..
Congratulations
हेलो
प्रेग्नन्सी होने पे सब से पहले यही लगता है की नार्मल डेलिवेरी हो।asa lagna सही भी है। और आप इसके लिए कोशिश भी कर सकती है।।अपना पूरा dhyan रखे। समय पे दवाई ले।पौष्टिक आहार ले।पानी खूब पीए।
डिलीवरी कैसी होगी ये पहले से कहना सम्भव नहीं है।
आप आपने पूरा ध्यान रखे।
सब अच्छा ही होगा।
ड़ोक्टर की सलाह से आप एक्सरसाइज करे। थोड़ी वाक करे । आपके delivery के टाइम पर जो भी आपकी कंडिशंस होंगी डॉक्टर जरूर आपसे शेयर करेंगे .आप डॉक्टर की सलाह मानें . प्रेगनेंसी में आप तनावमुक्त रहे. आप अपना पूरा ध्यान रखें. पौष्टिक आहार ,पानी खुद पिए .अपनी डेली रूटीन अच्छी रखें .डॉक्टर की बताई हुई सभी सप्लीमेंट समय पर ले.