समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: गूड इवनिंग मेडम मेरी प्रेग्नेन्सी को अभी 2 हफ़्ते हुए है मेरे पेट ऑर कमर मि दरद होता है जैसे पिरियड्स मि होता है ऐसा क्यु???
उत्तर: hello dear
प्रेगनेन्सी में पेट और कमर दरद नॉर्मल होता है ।ऐसा प्रेगनण्सी मे होने वाले हर्मोनल परिवर्तन की वजह से होता है।कमर और पेट का दरद दूर करने के लिए आप निम्न उपाय कर सकती है ।आप सन्तलीत और पौस्तिक भोजन लीजिए।ज्यादा देर तक कही खडे और बैठें मत रहिए। एक ही पोजिशन में ज़्यादा देर तक ना सोयें। पैरो को मोड़कर ज़मीन्ं पर ना बैठे।पेट और कमर का दर्द दूर करने के लिए आपने डॉक्टर से पुछ्कर व्यायाम करे। कमर दर्द और पेट दरद होने पर थोड़े देर तक घुमे।कमर दर्द को दूर करने के लिए आप आपने कमर की सरसो के तेल से मालिश भी कर सकती है।
सवाल: पेट मि दरद होता है थोड़ा थोड़ा
उत्तर: 🙏
गर्भावस्था में अक्सर पेट दरद की परेशानी होती है यह शरीर में आने वाले कयी बदलावों के कारन हो सकती है।अगर दरद अधिक हो तो एक बार डाक्टर से दिखा लें अपने से कोई मेडिसीन न लें
दर्द से राहत के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाएं
शरीर के किस अंग में दर्द हो रहा हो वहां पानी की गर्म पैकेट या फिर गेहूं की छोटी पोटली बनाकर गर्म करके सिकाई करें
या फिर आप गर्म पानी की बोतल का भी इस्तेमाल करें
कई बार इस अवस्था में सेक्स करने पर भी दर्द व मरोड़ महसूस हो सकता है
दर्द अगर असहनीय ज्यादा असहजता महसूस हो रही हो या कोई स्त्आव अधिक हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें
Take care💐
सवाल: प्रेग्नेन्सी मि पेट दरद होता हि kya
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों में ऐसे दर्द होते हैं इसमें घबराने वाली बात नहीं है।
शुरुआती 3 महीने थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड और परेशानी भरा होता है
इस दौरान शरीर के अंदर बहुत प्रकार के हार्मोनल चेंजर्स होते रहते हैं
जिसके कारण पेट में दर्द सीने में दर्द कमर में दर्द
उल्टी लगना एसिडिटी होना
कमजोरी लगना और चक्कर आना जैसे कई समस्याएं होती ही है।
इस दौरान खाने पीने का खास ध्यान रखना चाहिए कोई भी गरम चीजें नहीं खानी चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और आराम करना चाहिए
thankyou ji