सवाल: मेरा सातवां महीना चल रहा है और मेरा मेरा ब्लड 8.9 मुझे डाइट में क्या लेना चाहिए प्लीज हेल्प मी
उत्तर: हेलो डियर,,, 30 week ki प्रेगनेंसी में हारमोंस परिवर्तन होने के कारण या फिर उचित खान-पान ना होने के कारण भी कभी-कभी शरीर में खून की कमी हो जाती है आप अपने डेली रूटीन या भोजन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन कीजिए जिससे कि धीरे-धीरे आपके शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ने लगेगी -
आप अपने भोजन में गाजर ,चुकंदर ,पालक, ब्रोकली ,चुकंदर और गाजर का रस मिलाकर अनार, अनार का जूस ,किशमिश मुनक्का, सोयाबीन प्रोडक्ट, दूध के साथ मिक्स मुनक्का या दूध के साथ मिक्स किया हुआ खजूर, सभी प्रकार के ड्राइव फूड् मूंगफली, हरी पत्तेदार सभी प्रकार की सब्जियां आदि की मात्रा अपने खाने में बढ़ा दे इन सभी चीजों में हिमोग्लोबिन बढ़ाने वाले तत्व होते हैं जिसके कारण आपके शरीर में तेजी से हीमोग्लोबिन बढ़ने लगेगा साथ ही साथ आपके शरीर में खून की मात्रा भी तेजी से बढ़ने लगेगा |
10 से 12 गिलास पानी अपने भोजन में जारी रखें ताकि किसी भी प्रकार की पेट संबंधी समस्या ना हो ,संतुलित भोजन ,पर्याप्त आराम पर नियमित व्यायाम करें |
~टेक केयर~
सवाल: ै मुझे बहुत खांसी और सर्दी े हुई है प्लीज हेल्प मी
उत्तर: हेलो डियर मैं आपको खांसी सर्दी ठीक करने के लिए कुछ उपाय बताती हूं आप पहले इन उपायों को जरूर करें उसके बाद भी यदि आपको ठीक नहीं होता है तो आप डॉक्टर के सलाह से मेडिसिन ले सकते हैं अदरक का रस ऑर सहद मिलाकर दिन में 3 से 4 बार पीएं 1 1 चम्मच
भाप लें किसी बडे़ बर्तन में पानी गर्म करें ऑर कोई तौलिया या तोवेल से खुद के सर को दहन्क कर 10 मिंट तक भाप लें
जुस पानी ऑर सभी तरल वस्टुओ का सेवन जादा करें गर्म पानी में नमक मिलाकर गररा करें
तुलसी अदरक या पुदीना डालकर चाय बनाकर पीए
सवाल: डॉक्टर प्लीज मुझे यह बताइए कि अगर हस्बैंड वाइफ दोनों का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है तो बच्चे के लिए कोई दिक्कत हो सकती है क्या
उत्तर: नहीं aapke bacche को कोई प्रॉब्लम नहीं है ब्लड ग्रुप सेम hone से बेबी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती प्रॉब्लम tab होती है जब हसबैंड वाइफ का ब्लड ग्रुप अलग अलग मतलब पॉजिटिव और नेगेटिव होता है