उत्तर: 🙏
5 से 8 सप्ताह के बीच बच्चे का ह्रदय काम करने लगता है गर्भ में बच्चे के शरीर में सबसे पहले दिल ही वह अंग है जो काम करता है और वह धीरे-धीरे विकसित होता है पूरी तरह से विकसित हृदय के 4 भाग होते हैं वहीं गर्भ में अभी बच्चे का केवल एक ही भाग बना होता है फिर भी वह 100 से 150 धड़कन प्रति मिनट की दर से धड़कने लगता है अगर आपके बच्चे का हार्ट बीट नहीं आया है तो आप 9 सप्ताह तक इंतजार कर सकती हैं इसके बाद आप TVS स्किन द्वारा डॉक्टर से एक बार फिर से धड़कन चेक करा सकते हैं.
Take care💐
उत्तर: शिशु का दिल छह सप्ताह की गर्भावस्था के आसपास धड़कना शुरु हो जाता है। इसलिए, आप छह सप्ताह में होने वाले अपने पहले अल्ट्रासाउंड स्कैन में शायद शिशु की धड़कन सुन पाएं। यह स्कैन संभवतया ट्रांसवेजाइनल स्कैन (टीवीएस)हो, जिसमें शायद आप शिशु की दिल की धड़कन देख भी पाएं।