समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैडम कल से खांसी हो गया है कौन सी दवा खानी चाहिए क्या खाएं
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान दवाई वगैरह नहीं लेनी चाहिए आप एक चम्मच शहद में थोड़ा सा अदरक का जूस और हल्दी चुटकी भर डालकर दिन में तीन बार लीजिए आपको खांसी से आराम मिलेगा इसके ऊपर पानी मत दीजिएगा और रात को सोने के पहले गर्म गर्म हल्दी वाला दूध पीजिए इससे भी आपको खांसी में राहत मिलेगी
सवाल: मेरा 9वाँ सप्ताह start है खासी बहुत आ रही है कौन सी दवा लूँ
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में आपको अगर खासी हो रही है तो कुछ इस तरह से घरेलू उपाय से अपनी खासी ठीक कर सकती हैं
अदरक चाय सिंपल और असरदार उपाय है, शहद का आधा चम्मच लें, नींबू की कुछ बूंदें और दालचीनी का एक चुटकी मिलाए और रोजाना दो बार लें।
गर्म पानी पीने से आराम मिलता है।
दूध और हल्दीमिक्स करके पिएँ।
नमक के पानी मिक्स करके पिएँ ।
शहद, नींबू का रस और गर्म पानी लें।
मसालेदार चाय - अपनी चाय तैयार करते समय तुलसी अदरक और काली पेपर पाउडर डाले।
अदरक तुलसी मिश्रण खा सकती हैं। शहद और अदरक ले सकती हैं। इन सब चीजो से आपकी खासी में आराम हो जाएगा ।
सवाल: प्रेगनेंसी में कौन-कौन सी चीजें खाएं कौन-कौन सी चीजें नहीं खाएं
उत्तर: पपीता , हल्दी कम खायें , बैगन कम खायें , तली हुई चीज़ें कम खायें , और जो भी गर्म करने वाली चीज़ें है उन्हें ना खायें , कतहल mat खायें ,