समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: में अपने बेटी को ग्राइप वाटर दे सकती हूँ क्या
उत्तर: हेल्लो डियर घुटटी और ग्राइप वाटर डॉक्टरों द्वारा सलाह नहीं दी जाती है। उनके अनुसार --- वे बच्चे को क्रैकी बनाते हैं पाचन तंत्र खराब करें। कभी-कभी वे एलर्जी का कारण हो सकते हैं। उनमें बड़ी मात्रा में चीनी होती है जो दांत क्षय के जोखिम को बढ़ा सकती है। ग्राइप वाटर और घुटु बच्चे की भोजन की आदत को प्रभावित कर सकती हैं। कुछ गंदे पानी में अल्कोहल और कृत्रिम स्वाद होते हैं जो बच्चों के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। उनमें बेकिंग सोडा भी होता है। बेकिंग सोडा को कोलीक बेबी को नहीं दिया जाना
सवाल: क्या मैं अपने बच्चे को ग्राइप वाटर दे सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर अभी आपका बेबी 5 महीने का हुआ है जब तक वह भी छह महीना कंप्लीट नहीं कर लेता आप किसी भी प्रकार की दवाइयां ग्राइप वॉटर इत्यादि बेबी को बिल्कुल भी ना दें क्योंकि बेबी के नुकसानदायक है और इसके बाद भी अगर आप बेबी को पूरा कर देना चाहती हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह की किसी भी प्रकार का दवाई देना चाहे ग्राइप वाटर क्वार्टर हो या फिर टॉनिक नुकसानदायक हो सकता हैl
सवाल: kia main apne bchche ko gripe water de skti hu
उत्तर: ग्राइप वाटर का यूज़ बच्चों को पेट दर्द से राहत देने के लिए किया जाता है
परंतु बच्चों को जन्म से लेकर 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध देना चाहिए
बहुत जरूरी होने पर सिर्फ डॉक्टर से सलाह ले कर इसका उपयोग करें