समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 28 वीक की प्रेग्नेन्सी मे 150 किलोमीटर यात्रा कर सकती हु मै.....
उत्तर: हेलो डिअर , प्रेग्नेंसीय में ट्रेवेल करना न करे तो अच्छा ही है क्योंकि इससे आपके होने वाले बेबी के लिए रिस्की हो सकता है , सफर के दौरान उची नीची सड़क होने से आपको और आपके होने वाले बेबी को धक्का लग सकता है जो बड़ा ही जोखिम पूर्ण होता है , लेकिन कभी कभी ऐसे परिस्थितियां आ जाती है कि सफर मजबूरी में करना पड़ता है ऐसी परिस्थितियों में आप docter से सलाह लेकर ट्रेवल कर सकते है आप जब भी सफर करे तो ट्रैन,या कार का सफर कर सकती है ये सफर सेफ माना गया है ।.
सवाल: मऐम क्या मै 9 वे महीने में 800 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो मगर नौवें महीने में सफर करना बिल्कुल भी सही नहीं होता क्योंकि यह आखिरी महीना होता है प्रेगनेंसी का इस महीने में आपको बहुत ज्यादा सतर्कता और सावधानी की जरूरत होती है इसलिए आप कोशिश करें कि इस महीने में बिल्कुल भी सफर ना करें क्योंकि नौवें महीने में कभी भी लेबर पेन आ सकता है जरूरी नहीं है कि आपको जो ड्यू डेट दी गई है उसी डेट में आपको पहनाए पहले भी आ सकता है या तो बाद में भी आ सकता है मगर इसका यह मतलब नहीं कि आप 9 महीने में सफर कर सकें आपको बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा सावधानियां रखनी चाहिए जिससे कि आपके प्रेगनेंसी में किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो और आपका बेबी बहुत अच्छे तरीके से बाहर आ सके इसलिए अभी आप सभी कामों को छोड़कर सबसे ज्यादा अपने बच्चे के लिए ध्यान दें क्योंकि बच्चा ज्यादा जरूरी है इस अवस्था में अभी आपके लिए इसलिए आप बिल्कुल भी नौवें महीने में कहीं भी ट्रेवल ना करें तो ज्यादा अच्छा होगा आपके भी लिए और बाप बेबी के लिए
सवाल: क्या मैं यात्रा कर सकती हूँ पहले महीने में .
उत्तर: हेलो
आप प्रेगनेट है शुरुआति प्रेग्नेसी में एक लेडी को अपना एक्स्ट्रा धयान रखना चाहिए .आप जब भी ट्रेवल करे जितना भी ट्रैवल करे डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले अगर आपकी प्रेगनवसी में कोई health कॉम्प्लिकेशन नही है और आपकी प्रेग्नेन्सी हेल्थी है कोई मेडिकल हिस्टरी मिसकैरेज बेड रेस्ट लो लाइन प्लेसेन्टा जैसे समस्या नही है तो आप डोक्टर की सलाह ले कर ट्रैवल कर सकती है आप किस वाहन से ट्रैवल कर रही है और कितनी डिस्टेन्स कवर कर रही है ये सब मैटर करता है बस tw व्हीलर फोर व्हीलर से ट्रैवेल करना सेफ़ नही है आप ट्रेन या फ्लाइट से ट्रैवल कर सकती है अगर ट्रैवल करना ज़रूरी है तो कुछ सेफ्टी रखें जैसे कपड़े और शू कम्फर्टेबल पहनें अपना खाना पानी ले कर chale और ज़्यादा देर लगातार ना बैठे बीच बीच में ऍक्टिव रहें भीड़ वाली जगह ना जायें यूरिन ना रोकें कोशिश करे कोई आपके साथ ट्रैवल करे जैसे फैमिली मेम्बर या फ्रेंड जिससे आप जरूरत पड़ने पर हेल्प ले सकती है
क्या कार से यात्रा कर सकती हूँ
कार मि भि सेम चीज़ें धयान रखें .. ज़्यादा jurk अवोइड किजिय ।