Answer: हेलो डियर ,,,,,,ग्लूकोस का पानी पी सकते हैं पर ध्यान रहे कि रु
अधिक मात्रा में लेने से बॉडी में शुगर लेवल बढ़ सकता है और साथ ही साथ प्रेगनेंसी में शुगर की प्रॉब्लम भी हो सकती है इसलिए दिन में दो बार से अधिक ग्लूकोस का सेवन ना करें Jab अत्यधिक थकावट महसूस कर रहे हो ya आपको चक्कर, उल्टी आदि की स्थिति बनी हो तभी आप ग्लूकोस का सेवन करें |
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:क्या प्रेग्नेन्सी में सोडा पी सकते है
उत्तर: हेलो डियर
आपको soda ya कूल ड्रिंक नही पीना चाहिए क्युकी इसमें केफ़िन का यूज़ हुआ रहता है जो की प्रेग्नेनसी में सही नही होता है सभी कूल ड्रिंक में आर्टिफ़िसीयल कलर ऑर फ्लेवर का उपयोग किया जता है जो की प्रेगनेट लेडी के लिए अच्छा नही होता है कूल ड्रिंक में बिल्कुल भि कैलोरी नही मिलती जबकि प्रेग्नेन्सी में तो अदिक से अदिक मात्रा में कैलोरी की ज़रूरत होती है इनके जगह पे आप ताजगी देन वाले ड्रिंक पी सकते है जैसे की
ताजे फ़लो का जुस
लस्सी
आम रस
आम पन्ना
नारियल पानी
नींबू पानी ये सब आपके ऑर बेबी के सेहत के लिए बहुत अच्छे होंगे
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान आप eno पी सकते हैं लेकिन ज्यादा इसका उपयोग ना करें तो अच्छा है इसकी जगह आपjeera water का उपयोग कर सकते हैं अभी एसिडिटी को कम करता है और अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान कैल्शियम और आयरन का टेबलेट एक साथ ले रही है तो ना le कुछ देर अंतराल रखें
गर्भावस्था के दौरान एसिडिटी का बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है इसलिए खाना थोड़ी थोड़ी देर में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खाएं ज्यादा मसालेदार खाना ना खाएं
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेन्सी में वैसे तो जहाँ तक हो सके कॉफ़ी से परहेज़ करना चाहिए ।लेकिन फिर भी अगर आपका बहुत मन कर रहा है तो आप एक कप कॉफ़ी पी सकती है ।लेकिन ध्यान रखे ज्यादा गरम कॉफ़ी ना पिए।