Question: क्या में बेठ कर पोछा ऑर कपड़े धों सकती हु ऑर क्या शाम को खाना खाने के बाद गुमने जा शक्ति हु मुजे काम करने से डर लगता है क्या मि सभी घर का काम कर सकती हु
Answer: हेलों
आप 6 वीक्स प्रेगनेट है आप सबसे पहले स्ट्रेस लेना कम करे आपका डर मैं समझ सकती हूँ पर आप कपड़े भी धो सकती है पोछा झाड़ूँ भी लगा सकती है खाना भी बना सकती है लेकिन आपको ये सारे काम तभी करना है जब आप पूरी स्वस्थ हो आपकी प्रेग्नसी हेल्थी हो और आपको कोई हेल्थ कॉम्प्लिकेशन ना हो आपको ये सभी काम जलदिबाजी में नही करना है और थकान आने पर काम कंटिन्यू नही करना है आराम करना है साथ में झुक कर काम ना करे और अपने खान पान पर विशेष धयान देना है हाँ आप खाना खाने के बाद वॉक कर सकती है इसमें कोई प्रॉब्लम नही है .
Annie NagpalSupergirl
Answer: हेलो डियर अगर आपकी गर्भावस्था बिलकुल नॉर्मल चल रही हो उसमें किसी भी प्रकार का कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं हो तो आप घर का काम कर सकतीहै लेकिन बीच बीच में आराम करते रहेलेकिन अगर आपको काम करने से कोई तकलीफ होने लगे या फिर चक्कर जैसा है तो काम करना बंद कर देऔर इस बात का विशेष ध्यान दें कि कोई भी काम करते समय आपके पेट पर दबाव ना पड़े अगर पेट पर दबाव पड़ेगा तो गर्भपात का खतरा हो सकता हैइसलिए आप ऐसा न करें
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:क्या मि घर के काम कर सकती हु क्या ? जेस के बर्तन ढोना ,जादु लगन वगैरह
उत्तर: हेलो
जी हां आप घर का काम जैसे बर्तन झाड़ू पोछा कर सकती हैं लेकिन सावधानी से करें और उतना ही करें जिससे आपको ज्यादा थकावट ना हो इन सब कामों से शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी बनी रहती है और नार्मल डिलीवरी में आसानी होती है
सवाल:मेरा 8 वा मंथ चल रहै ै ा ह और मेरे बेभी के गुर्दों पर सोजस आई हूँ ई ह क्या में बेठ कर पोछा लगा सकती हूँ और कपड़े बी बेठ कर दोति हु इसे कुछ प्रॉब्लम तो नहीं होगी ना
उत्तर: हेलो डियर अगर बीवी के गुड़दो पर सूजन का ही है तो आपको यह सब काम नहीं करने चाहिए बेबी को और परेशान हो सकती है या फिर डिलीवरी में कुछ परेशानी हो सकती है