समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या ओवुलेशन पिरियड के समय या बेबी प्लॅनिंग के समय ट्रैवल नही करना chahiye
उत्तर: हेलो डियर , आप अगर अपने ओव्यूलेशन डे पर प्रेग्नेन्ट होने की सोच रही है तो ऐसे में ओव्यूलेशन डे पर एग फ़िलोपियन ट्यूब में आता है और ये मासिक से 14 वे दिन पर एग 24 से 48 घण्टे रहता है ऐसे में प्रेग्नेन्ट होने के लिए एक एग में स्पर्म का मिलना ज़रूरी होता है स्पर्म एग से मिलकर फर्टिलिटी होती है इसलिए कोशिश करे की इस समय आप ट्रैवल ना करे तो और भी अच्छा है !
सवाल: chia seed, गुड तिल ये सब बेबी प्लॅनिंग के समय खा सकते hai
उत्तर: Kha सकते हैं लेकिन ऐगर आप अवोइड करे टु जयाद अच्छा होगा . ये sab हीट cause कर्ता है .. आप थंडी चीज़ें ज़्यादा लीजिए .. फल जयाद लीजिए और बॉडी को हाइड्रेट कीजिए ... पानी जयाद पीजीये
सवाल: प्लॅनिंग करने के समय ऐरोबिक्स ऑर पोवेरयोग कर सकते है? plz जल्दी रिप्लाइ कीजिए
उत्तर: प्लानिंग करते समय बहुत ज्यादा हैवी एक्सरसाइज करना अवॉइड कीजिए आप एरोबिक्स,पावर योगा सॉफ्टली हल्के हल्का कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हैवी नही कीजिए ।
ok pr mera weight 69 hai is time to koi problem to nhi ho gi canciv krne m or ak bat mere husband diebtick hai to bi कोई problem to nhi hogi na