उत्तर: hello dear, 3 महीने तक उसे आप अपना ही फीड करवाए जब भी कराएं उसे थोड़ा थोड़ा कराएंl
का दूध बच्चे के लिए सबसे अच्छा माना गया है कम से कम 6 महीने तक तो बच्चे को मां का दूध जरूर मिलना चाहिए क्योंकि जो प्रोटीन,विटामिंस, मिनरल्स,इम्यून बढ़ाने के लिए जो तत्व मां के दूध से बच्चे को मिलते हैं वह पाउडर मिल्क या कॉउ मिल्क से बच्चे को नहीं पाते, मां का दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उसके डाइजेशन सिस्टम को मजबूत करता हैl baby ke शरीर में पानी की कमी bi मां के दूध से पूरी होती है इसीलिए मां का दूध 6 साल se 1 साल तक की बच्चे के लिए संपूर्ण आहार माना गया हैl
सवाल:बचे को सर्दी या खासी हो जा ये तो किया करना चाहिए
उत्तर: २ से ३ लहसुन की कली को आधा चम्मच अजवाइन क साथ पीस कर उसकी पोटली बना दे. और उसको बच्चे के सोने की जगा के बाजु में रखे , ऐसे रखे की उसकी स्मेल उसे आये पर वो उसको डायरेक्ट टच न हो. आप उसके सोने की जगा क आजु बाजु २- ४ ड्रॉप्स नीलगिरि आयल बी लगा सकते हो. उसकी स्मेल से भी उसे रहत होगी. बच्चे को ज्यादा ब्रैस्ट फीडिंग करवाते रहे.
उत्तर: हलों डियर जब तक बेबी छोटा है तो बिल्कुल भी लेतकर दूध ना पिलऐ क्युकी लेतकर दूध पिलाने से काय बार दूध बेबी के कान में चला जता है जो की भूत जादा नुकसानदेह साबित होता है कान से पानी आटा है पिप निकलना कान के पर्दे kharaab honr तक का डर रहता है इसलिए हमेसा बेबी को गोद में लेकर कर ही दूध पिलाए ऑर डकार दिलाकर ही सुलऐ