सवाल: 8 महीने के बच्चे को क्या-क्या खिलाना चाहिए ताकि तंदुरुस्त रहें खाने में क्या क्या देना चाहिए बच्चों को
उत्तर: 8 महीने के बच्चे को आप दाल के पानी से स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि अभी वहmother फीड पर है तो एकदम से हैवी फूड डाइजेस्ट नहीं कर पाएगा इसलिए आप उसको अभी बनाना से स्टार्ट कर सकते हैं एप्पल की प्यूरी दे सकते हैं वेजिटेबल फ्यूरी दे सकते हैं लेकिन आप एक मील उसको 3 दिन में ही दें क्योंकि बच्चे का प्रॉपर डाइजेशन सिस्टम पता चल जाता है कई बार बच्चा डाइजेस्ट नहीं कर पाता इसलिए उसको पहले हल्का ही दाल का पानी से ही स्टार्ट करें
सवाल: छोटे बच्चे को क्या खिलाना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहे और तंदुरुस्त रहे
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैं अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें .डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)