उत्तर: हेलों
नही ,आप 6 मंथ पूरे होने से पहले बच्चे को पानी ,सॉलिड फूड घुटी ,gripe वाटर कुछ ना दें आपका बेबी 3 मंथ का है उसे पानी माँ के ढूध या फॉरम्यूला मिल्क से मिल जाता है उन्हें अलग से पानी की ज़रूरत नही होती है आप बच्चे को समय से बार बार फीड करवाये ताकि बच्चे को पूरे पोषण मिलें और बच्चे को पानी की कमी ना हो बच्चे का इम्यून सिस्टम वीक होता है पानी पीने से उन्हें अपच दस्त की समस्या हो सकती है
उत्तर: हेलो डियर
जी हां आपका बेबी है 5 महीने का हो गया है अब उसे आप पानी देना शुरू कर सकते हैं ,उसे aap थोड़ी देर बाद चम्मच से थोड़ा-थोड़ा पानी पिला सकते हैं , इन गर्मियों के मौसम में तो जरूर पिला सकते हैं . अपना और अपने बेबी का ख्याल रखना और स्वस्थ रहे .
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बेबी को 6 महीने के बाद पानी पीने के लिए दे सकते हो डियर और बेबी को हल्का सा आहार भी खाने के लिए दे सकते हो. आप अपने बेबी को 6 महीने के पहले पानी पीने के लिए ना दीजिए. ख्याल रखे.