सवाल: मेरी बेटी को कैल्शियम की कमी बताई ह क्या करु
उत्तर: हेलो डियर ,आपका बेबी अभी बहुत छोटा इतने छोटे बेबी को आप मेडिसिन नहीं दे सकती इसलिए अभी आप उसे अपना ज्यादा से ज्यादा feed करवाएं और आप अपने खाने में कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थ ज्यादा से ज्यादा ले जैसे दूध चीज ब्रोकली से एक्स चना इन सब चीजों को लेने से feed के माध्यम से आपके बच्चे में कैल्शियम की मात्रा बढ़ेगीl
सवाल: मुझमें खुन की कमी ह 7 हि खुन ह
उत्तर: हेलो डियर,,, aap 11 week ki preganet hai..प्रेगनेंसी में हारमोंस परिवर्तन होने के कारण या फिर उचित खान-पान ना होने के कारण भी कभी-कभी शरीर में खून की कमी हो जाती है आप अपने डेली रूटीन या भोजन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन कीजिए जिससे कि धीरे-धीरे आपके शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ने लगेगी -
आप अपने भोजन में गाजर ,चुकंदर ,पालक, ब्रोकली ,चुकंदर और गाजर का रस मिलाकर अनार, अनार का जूस ,किशमिश मुनक्का, सोयाबीन प्रोडक्ट, दूध के साथ मिक्स मुनक्का या दूध के साथ मिक्स किया हुआ खजूर, सभी प्रकार के ड्राइव फूड् मूंगफली, हरी पत्तेदार सभी प्रकार की सब्जियां आदि की मात्रा अपने खाने में बढ़ा दे इन सभी चीजों में हिमोग्लोबिन बढ़ाने वाले तत्व होते हैं जिसके कारण आपके शरीर में तेजी से हीमोग्लोबिन बढ़ने लगेगा साथ ही साथ आपके शरीर में खून की मात्रा भी तेजी से बढ़ने लगेगा |
10 से 12 गिलास पानी अपने भोजन में जारी रखें ताकि किसी भी प्रकार की पेट संबंधी समस्या ना हो ,संतुलित भोजन ,पर्याप्त आराम पर नियमित व्यायाम करें |
~टेक केयर~
सवाल: मुझें डॉक्टर ने खुन की कमी बताई है और खुन increse करने के लिए मै क्या करु .... मेरा 7 वा महीना जारी है
उत्तर: protien le anar ,chena, jus le aap k pass abhi bhi thora waqt h sab thik ho jayega