समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: अंजीर बादाम और अखरोट खा सकते हैं
उत्तर: अंजीर बादाम अखरोट अब आप खा सकते हैं लेकिन अंजीर ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए क्योंकि गर्म होता है
सवाल: क्या मैं काजू और बादाम खा सकती हूं
उत्तर: आप रात को बादाम पानी mein भिगो kar रख de और सुबह दूध के sath छिलका utar kar khaye .. काजू आप नहीं kha सकदे
सवाल: कितने महीने का बच्चा हो जाने पर जन्मघुट्टी शुरू करनी चाहिये
उत्तर: जन्मघुट्टी ap शुरू से he de skte है. इससे पेट की तकलीफ़े दूर होती h और bones मजबूत होती h
किशमिश खा सकते हैं या प्रेग्नेंसी में बहुत ही फायदेमंद होता है किशमिश में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जिससे बेबी की हड्डियां मजबूत होती हैं किशमिश में फाइबर की मात्रा होती है जिससे कब्ज गैस एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है किशमिश में आयरन और विटामिन बी की मात्रा होती है जिससे एनीमिया जैसे प्रॉब्लम दूर होते हैं क्योंकि प्रेगनेंसी में खून की कमी होना नॉर्मल सी बात है ऐसी स्थिति में किशमिश का सेवन करने से खून की कमी नहीं होती किशमिश में पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो कि भूख बढ़ाने में बहुत मदद करता है इसलिए किशमिश आपके और आपके बेबी के लिए बिल्कुल सुरक्षित है आप किशमिश का सेवन कर सकती हैं
आप 4 या 5 किस्मिस खा सकती है डिन me