समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पेट और कमर मे बहुत दर्द रहता है कोई प्रॉब्लम तो नही है ना ??
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहने से काम करने से कमर दर्द की प्रॉब्लम होती है और पेट की नसों में खिंचाव के कारण पेट पर दाग को महसूस होता है ऐसा पूरी प्रेगनेंसी में आपको फील होगा इसलिए आप घबराएं नहीं कोई भी प्रॉब्लम आपको nahi है ना आपके बच्चे कोl yeनार्मल होता है जब भी आपको दर्द feel horrible आप रेस्ट करें और हीट वॉटर bag से सिकाई करें l
सवाल: मुजें कमर में बहुत दर्द होता हें , तो क्या में कमर के निचे तकिया रख के सो सकती हूँ ???उससे बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होता ना .
उत्तर: हेलो डियर इस दौरान पीठ में दर्द होना बहुत आम है. एक ही अवस्था में बहुत देर तक बैठने या खड़ी होने से बचें बाल्म लगाकर गरम पानी से सिकाई कर लिजिए। हल्का काम ओर थोड़ा बहुत घुमने भी जाइए। केल्शियम कि टेबलेट जो डॉक्टर ने दि हैं वो लिजिए समय पर। प्रेग्नेंसी में ऐसा होता है। गर्म पानी से सिकाई करें। रात को सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोये।
सवाल: पेट भारी भारी लग रहा.पेट और कमर दर्द कर रहा कोई प्रॉब्लम तो नही है ना
उत्तर: हेलो डियर, कोई भी प्रॉब्लम नहीं है जब भी आप कंसीव करते हो ऐसा ही लगेगा कमर दर्द पेट दर्द उल्टी होना सांस फूलना थकान लगना इस टाइप के सितम साप को प्रेगनेंसी के स्टार्टिंग 3 मंथ में बहुत ज्यादा फील होंगे बस इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करेंl