समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्रेग्नैन्सी का कैसे पाट kare
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी का पता तो पीरियड डेट मिस होने के बाद ही पता चल पाता है और प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सुबह के पहले यूरिन का इस्तेमाल करना पड़ता है प्रेगा न्यूज़ के द्वारा हमें पता चल जाता है कि हम प्रेग्नेंट है या नहीं प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा पीरियड डेट मिस होने के 7 से 8 दिन बाद ही चेक करना चाहिए कि हम प्रेग्नेंट है या नहीं और दूसरी विशेष बात से बहुत इस्तेमाल करने का तरीका उसके पीछे दिया हुआ होता है और अगर आपको कुछ समझ में ना आए तो आप हमसे पूछ सकती हैं और जब तक आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट ना करें तब तक अपना पूरा ख्याल रखें ज्यादा भागदौड़ ऊपर नीचे ना करें खाने-पीने का भी पूरा ध्यान दें शुरूआती गर्भावस्था बहुत नाजुक होती है छोटी सी लापरवाही की वजह से गर्भपात का खतरा हो जाता है
सवाल: गर्व मि लड़का है या लड़की कैसे पाट करे
उत्तर: हेलो डियर अगर आप को यह जा नना है कि आपको बेटा या बेटी उसे अभी से पता लगाना बहुत ही मुश्किल है इसके लिए कुछ स्पेशियल महसूस नहीं हो ता है आपको इसका इसका पता डिलीवरी से पहले नहीं लगाया जा सकता बेटा हो या बेटी इससे क्या फर्क पड़ता है हां बस जो भी बेबी वह स्वस्थ और हेल्दी होना चाहिए इसलिए आपको अपने बेबी के लिंग का पता डिलीवरी के बाद ही पता चल पाएगा आप अपना अच्छे से ख्याल रखें, अच्छी सी देत ले ताकि आपका होने वाला बेबी स्वस्थ रहे ।
सवाल: ओवुलेशन ट्रैक कैसे करे
उत्तर: हेलो
ओवुलेशन के दौरान सर्वाइकल म्यूकस पहले से पतला और ज्यादा चिकनाई युक्त हो जाता है
ओवुलेशन के दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन रिलीज होने के का रण बॉडी का टेंपर ेचर थोड़ा बढ़ जाता है
पेट के निचले हिस्से में मामूली दर्द होते रहता है
ओवुलेशन पीरियड पर ब्रेस्ट सेंसेटिव हो जाते हैं और उन में हल्के दर्द रहते हैं
सेक्स करने की इच्छा ज्यादा होने लगती है
उल्टी और सिरदर्द की भी समस्या आती है यह सारे ओवुलेशन के लक्षण है